बाइक की टक्कर से तीन कांवड़िये घायल,आक्रोशित साथियों ने किया हंगामा,चक्काजाम

बाइक की टक्कर से तीन कांवड़िये घायल,आक्रोशित साथियों ने किया हंगामा,चक्काजाम
ख़बर को शेयर करे

प्रयागराज। सरायइनायत थाना क्षेत्र के हनुमानगंज बाजार के पास सोमवार की रात उत्तरांव थाना क्षेत्र के सौरा जलालपुर से जल लेकर वाराणसी जा रहे कांवड़ियों को बाइक सवार युवक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में तीन कांवड़िए जख्मी हो गए। इनमें से एक का पैर टूटा गया जबकि दूसरे के सिर में गंभीर चोट आई थी। जख्मी तीनों कांवड़ियों को आनन-फानन में 108 एंबुलेंस से बनी गांव स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था।

हादसे से नाराज अन्य कांवड़ियों ने हनुमानगंज बाजार में जाम लगाने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीणों और पुलिस ने उन्हें समझा-बुझाकर किसी तरह शांत कराया। मौके पर भारी पुलिस फोर्स भी पहुंच गई थी। हादसे के कारण प्रयागराज-वाराणसी हाईवे पर काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही।
उत्तरांव थाना क्षेत्र के सौरा जलालापुर से कांवड़ियों की एक टुकड़ी वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर में जल चढ़ाने के लिए सोमवार की शाम को निकली थी। सभी कांवड़िए रात तकरीबन साढ़े ग्यारह बजे हनुमानगंज बाजार के पास पहुंचे थे। तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे बाइक सवार ने तीन कांवड़ियों को टक्कर मार दी। हादसे में 25 वर्षीय कांवड़िया अच्छे कुमार, 24 वर्षीय रंजीत कुमार दोनों निवासी सौरा जलालपुर थाना उत्तरांव समेत तीन जख्मी हो गए। हादसे में अच्छे का पैर टूट गया जबकि रंजीत के सिर में गंभीर चोट आई थी।

हादसे की सूचना मिलने पर 108 एंबुलेंस के साथ-साथ इलाकाई पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। जख्मी कांवड़ियों को बनी गांव स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। इसी बीच हादसे से आक्रोशित साथी कांवड़ियों ने हनुमानगंज बाजार में चक्काजाम का प्रयास किया। इससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। किसी तरह वहां के ग्रामीणों और पुलिस ने उन्हें समझाया तो मामला शांत हुआ। हादसे के कारण मौके पर काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही। बवाल की सूचना पर मौके पर भारी पुलिस फोर्स पहुंच गई थी।

इसे भी पढ़े   मलाइका और अर्जुन कर रहे हैं शादी की तैयारी

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *