अमंगल साबित रहा आज का ट्रेडिंग सत्र,सेंसेक्स 850 तो निफ्टी 257 अंक गिरकर हुआ बंद

अमंगल साबित रहा आज का ट्रेडिंग सत्र,सेंसेक्स 850 तो निफ्टी 257 अंक गिरकर हुआ बंद
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। मंगलवार का दिन भारतीय शेयर बाजार के लिए बेहद अमंगल साबित हुआ है। यूरोपीय शेयर बाजारों में भारी गिरावट के बाद भारतीय बाजार में दोपहर बाद लौटी मुनाफावसूली के चलते बड़ी गिरावट देखी गई। आज का कारोबार खत्म होने पर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेंसेक्स 844 अंकों की गिरावट के साथ 57,147 अंकों पर बंद हुआ है तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 257 अंकों की गिरावट के साथ 16,983 अंकों पर क्लोज हुआ है। निफ्टी फिर से 17,000 अंकों के नीचे जा फिसला है।

सेक्टर का हाल
आज के ट्रेडिंग सेशन में सभी सेक्टर्स के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। आईटी , बैंकिंग, ऑटो, फार्मा, एनर्जी, मेटल्स, रियल एस्टेट, मीडिया, एनर्जी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स एफएमसीजी जैसे सेक्टर के शेयरों में गिरावट देखी गई। स्मॉल कैप इंडेक्स और मिड कैप इंडेक्स भी गिरावट के साथ बंद हुए। निफ्टी के 50 शेयरों में केवल 3 शेयर तेजी के साथ बंद हुए जबकि 47 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. सेंसेक्स के 30 शेयरों में केवल 2 शेयरों में हरे निशान में क्लोज हुए जबकि 28 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए।

चढ़ने वाले शेयर
जिन शेयरों में आज तेजी रही उन पर नजर डालें तो बाटा इंडिया 1.64 फीसदी, एक्सिस बैंक 1.12 फीसदी, फेडरल बैंक 0.87 फीसदी, अडानी इंटरप्राइजेज 0.85 फीसदी, एलकेम लैब 0.76 फीसदी, एशियन पेंट्स 0.63 फीसदी, आईसीआईसीआई लॉमबार्ड 0.53 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है।

गिरने वाले शेयर
जिन शेयरों में मुनाफावसूली रही उनपर नजर डालें तो इंडसइंड बैंक 3.70 फीसदी, नेस्ले 3.13 फीसदी, टाटा स्टील 2.86 फीसदी, इंफोसिस 2.65 फीसदी,टेक महिंद्रा 2.42 फीसदी, डॉ रेड्डी 2.35 फीसदी, टाइटन कंपनी 2.22 फीसदी, एचयूएल 2.08 फीसदी, मारुति सुजुकी 2.07 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है।

इसे भी पढ़े   यूपी में सातवें चरण का मतदान,अखिरी रण में मोदी से योगी से लेकर अनुप्रिया-अखिलेश की प्रतिष्ठा दांव पर

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *