देव दीपावली पर ट्रैफिक प्लान लागु

देव दीपावली पर ट्रैफिक प्लान लागु
ख़बर को शेयर करे

वाराणसी | देव दीपावली पर गंगा में आठ किमी तक जेटी लगेगी। नावों के लिए ट्रैफिक प्लान भी लागू हो गया है। जल पुलिस की ओर से गंगा में नौका संचालन के लिए दो लेन बनेंगे। एक से दूसरे लेन में कोई भी नाविक आवाजाही नहीं कर सकेगा। उधर, देव दीपावली के समय राजघाट और सामनेघाट की ओर से दशाश्वमेध घाट की ओर कोई भी नाव नहीं आएगी।  

गंगा घाट पर उमड़ने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ को देख सुरक्षित नौका संचालन के लिए जल पुलिस ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। लेन का निर्धारण करने के लिए प्रयागराज से जेटी मंगाई गई है। 

अधिकारियों ने बताया कि नौका संचालन के लिए दो लेन बनाए गए हैं। एक लेन से नावें आएंगी, दूसरे से जाएगी। लेन बदलते पाए जाने पर नाव जब्त करने की कार्रवाई होगी। नावों पर ओवर लोडिंग न हो इसके लिए आठ टीमें बनाई गई हैं। जल पुलिस के जवान आठ बोट के साथ गंगा में चक्रमण करेंगे। 18 नावों पर एनडीआरएफ के जवान और पीएसी की फ्लड यूनिट की दो कंपनी लगाई जाएगी।  यह टीम गंगा में गश्त कर चौकसी बरतेगी। देव दीपावली पर किसी प्रकार की परेशानी से निपटने के लिए एनडीआरएफ और पीएसी की फ्लड यूनिट के जवान तैनात रहेंगे। जल पुलिस प्रभारी मिथिलेश यादव ने बताया कि क्षमता से अधिक पर्यटकों को नाव पर बैठाने वाले नाविकों पर कार्रवाई की जाएगी। नाव सीज करने के साथ ही जुर्माना भी लगाया जाएगा। नाव पर लाइफ सेविंग ट्यूब और लाइफ जैकेट अनिवार्य है। नावों का सत्यापन किया जाएगा। 

इसे भी पढ़े   आगरा में गर्भवती पत्नी को छत से फेंका,विधवा बहन ने की थी ससुराल वालों की शिकायत

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *