Up के मैनपुरी जिले में दर्दनाक हादसा हुआ,चाय बनी जहर

Up के मैनपुरी जिले में दर्दनाक हादसा हुआ,चाय बनी जहर
ख़बर को शेयर करे

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में बृहस्पतिवार सुबह दर्दनाक हादसा हुआ। चाय पीने से दो बच्चों सहित तीन की मौत हो गई, जबकि दो को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसमें से एक और मौत हो गई। भाई दूज वाले दिन गांव में चार मौतों की खबर से चीत्कार मची हुई है। वहीं चाय पीने वाले पांचवे शख्स की हालत भी चिंताजनक बताई जा रही है। 

भाई दूज वाले दिन गांव नगला कन्हई के रहने वाले शिवनंदन के घर 55 वर्षीय ससुर रविंद्र सिंह निवासी तिलकपुर जनपद फिरोजाबाद घर आए हुए थे। सभी लोग चाय पीने के लिए बैठे थे, तभी पड़ोस में रहने वाले सोबरन सिंह भी वहां आ गए। सभी लोग चाय पीने लगे, अचानक रविंद्र सिंह, सोबरन की अचानक तबीयत खराब हो गई। वह बेसुध होकर गिर पड़े। परिजन जब तक उन्हें संभालते, तब तक 35 वर्षीय शिवनंदन और छह वर्षीय पुत्र शिवांग और पांच वर्षीय दिव्यांश की हालत भी बिगड़ गई।

आनन-फानन परिजन सभी को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। वहां चिकित्सकों ने रविंद्र सिंह, शिवांग और दिव्यांश को मृत घोषित कर दिया। वहीं सोबरन व शिवनंदन की हालत गंभीर थी, जिन्हें उपचार के लिए सैफई रेफर कर दिया गया था। सैफई में उपचार के दौरान  सोबरन की भी मौत हो गई। वहीं रविंद्र की हालत गंभीर बताई जा रही है। उनका उपचार चल रहा है। एक साथ चार मौतों की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। 

एसपी कमलेश दीक्षित ने बताया कि घर की एक महिला चाय बना  रही थी, जिसने चाय पत्ती के साथ ही धान में डालने वाली कीटनाशक दवा डाल दी, जिससे चाय जहर बन गई। इस चाय को दो बच्चों सहित पांच लोगों ने पिया, जिससे चार की मौतें हो गईं, जबिक एक की हालत गंभीर हैं। सैफई में उपचार चल रहा है। 

इसे भी पढ़े    समर सिंह की पुलिस कस्टडी रिमांड आज होगी पूरी, अबतक की पूछताछ में उगले कई राज

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *