गर्लफ्रेंड की ख्वाहिश लेकर 2000 किमी का किया सफर,बुद्ध की मूर्ति के आगे कह दी ये बात

गर्लफ्रेंड की ख्वाहिश लेकर 2000 किमी का किया सफर,बुद्ध की मूर्ति के आगे कह दी ये बात
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। जो लोग सिंगल होते हैं, उनका दर्द वही समझ सकते हैं, जिनके पास कोई साथी नहीं है। गर्लफ्रेंड की तमन्ना लेकर एक शख्स 2000 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए एक मंदिर पहुंचा। भगवान के सामने उसने अपने मन की बात बताई। अब इस शख्स का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। भगवान बुद्ध की बड़ी प्रतिमा के आगे वह एक बड़े साइड का एयरपॉड जैसा स्पीकर पकड़कर प्रार्थना कर रहा है। गर्लफ्रेंड के अलावा उसने करोड़पति बनने और कार-घर के लिए प्रार्थना भी की।

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक, इस वीडियो को चीन के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Douyin पर झांग नाम के शख्स ने शेयर किया है। वह चीन के झेजियांग प्रांत से 2000 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद सिचुआन प्रांत के एक बौद्ध मंदिर Leshan Giant Buddha आया था। यहां भगवान बुद्ध की एक विशाल मूर्ति है। इसको तांग राजवंश ने सैकड़ों बरस पहले बनवाया था।

71 मीटर लंबी भगवान बुद्ध की इस प्रतिमा के आगे इस शख्स ने प्रार्थना की। उसने भगवान की मूर्ति के कान के पास एक बड़े आकार के एयरपॉड जैसा स्पीकर रखा और अपनी बात उन तक पहुंचाई। उसका कहना था कि इससे भगवान अच्छी तरह उसकी बात सुन पाएंगे।

बुद्ध से क्या बोला शख्स
झांग नाम के शख्स ने बुद्ध की मूर्ति के आगे जोर-जोर से कहा-‘विशाल बुद्ध, मैं 27 वर्ष का हूं और न तो मेरे पास कार है और न ही गर्लफ्रेंड। मैं पहले रईस बनना चाहता हूं। मुझे सिर्फ 10 मिलियन युआन (12 करोड़ रुपये) ही चाहिए। मुझे एक गर्लफ्रेंड भी चाहिए,जो खूबसूरत हो और पैसों के बजाय मुझसे प्यार करे।’

इसे भी पढ़े   दिवाली से पहले इन सरकारी नौकरियों के लिए कर दें अप्लाई…ग्रेजुएट को भी मिलेगा मौका

इस शख्स ने यह भी कहा कि मरकरी रेट्रोग्रेड (बुध वक्री) होने की वजह से भाग्य उसका साथ नहीं दे रहा है। इसी दोष के निवारण के लिए वह मंदिर में आया था। बता दें कि बुध वक्री होना एक ज्योतिषीय घटना है। चीन के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अब झांग को लेकर अलग-अलग रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *