रिंग रोड फेज 2 पर ट्रक ने महिला को कुचला,मौत
हेलमेट ने बचाई पति की जान
लोहता। स्थानीय थाना क्षेत्र के रिंग रोड फेज 2 पर बुधवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। लोहरापुर गांव के समीप वरुणा नदी पुल के पास अज्ञात ट्रक ने बाइक सवार महिला को कुचल दिया, जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक चला रहा महिला का पति हेलमेट पहनने की वजह से सुरक्षित बच गया।
जानकारी अनुसार, मिर्जापुर जिले के चुनार थाना क्षेत्र के निवासी राजेंद्र गुप्ता (50) अपनी पत्नी मुन्नी गुप्ता 47 को बाइक पर बैठाकर राजातालाब से हरहुआ की ओर जा रहे थे। सुबह लगभग 10:30 बजे जब वे लोहरापुर गांव पहुंचे, तभी उनकी बाइक को एक अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगने से दोनों सड़क पर गिर गए। गिरने के तुरंत बाद पीछे से आ रहे एक ट्रक ने महिला के सिर को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। राजेंद्र गुप्ता भी सड़क पर गिरे, लेकिन उन्होंने हेलमेट पहना हुआ था, जिसकी वजह से उनकी जान बच गई। हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया।
दुर्घटना दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा फोन करके पुलिस को इसकी सूचना दी गई। जानकारी मिलते ही लोहता थाना क्षेत्र की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, अज्ञात ट्रक और चालक की तलाश जारी है।