ट्रक चालकों ने की हड़ताल,माल गोदाम से नहीं उठी यूरिया
जौनपुर। नए कानून के अंतर्गत चालकों पर सजा और जुर्माने के प्रावधान से नाराज ट्रक चालकों ने सोमवार को स्थानीय माल गोदाम पर वाहनों को खड़ा कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। चालकों की हड़ताल के चलते गोदाम से यूरिया की लोडिंग नहीं हो सकी।
ट्रक चालकों का कहना है कि संसार के किसी भी देश में अपनी सुरक्षा का कानून होता है। लेकिन भारत सरकार ने चालकों को अपनी जान को जोखिम में डालने वाला कानून थोप रही है। कहा कोई भी ड्राईवर जब गाड़ी की स्टेयरिंग पकड़ता है तो सबसे पहले अपने भागवान को याद करके सुरक्षित यात्रा की कामना करता है। सड़क दुर्घटना के बाद लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है। जो बिना गलती के ही चालक के खून के प्यासे हो जाते हैं। ऐसे में वाहन चालक का घटनास्थल पर रुकना कहीं से भी जायज नहीं कहा जा सकता। चालकों ने हुंकार भरी कि यदि ये कानून वापस नही लिया गया तो वाहन चलाना छोड़ देंगे।
प्रदर्शन करने वालों में शोभनाथ, विशुनचंद गौतम, प्रेम कुमार, अमरजीत, दीपचंद, इरफान अहमद, कन्हैया यादव, नौशाद अहमद, राजू पासवान, इंदराज, पतिराम, सेवक, राजू, छोटेलाल यादव आदि चालक रहे।