इजरायल को दहलाने की कोशिश,35 लोगों को बंधक बनाया,अंधाधुंध फायरिंग कर रहे हमास के आतंकी
नई दिल्ली। चारों ओर से दुश्मन देशों से घिरा इजरायल इस वक्त बड़ी मुसीबत में फंस गया है। हमास के अनगिनत आतंकवादी इजरायल के अंदर घुस गए हैं और शहरों में दहशत मचा रहे हैं। हमास के आतंकियों की तरफ से मिसाइलें दागी जा रही हैं,गोलियां बरसाई जा रही हैं और लोगों को बंधक बनाया जा रहा है। खबर आई है कि हमास के आतंकी अभी 35 लोगों को बंधक बना चुके हैं।
हमास ने इजराइल पर बड़ा हमला किया
फिलिस्तीनी इस्लामी मूवमेंट हमास ने इजराइल पर बड़ा हमला किया है। कई शहरों को हमास आतंकियों ने निशाना बनाया है। अश्कलोन की सड़कों पर गाड़ियों को जला दिया गया है। सीमा पार कर रहे बंदूकधारी ताबड़तोड़ फायरिंग कर रहे हैं। गाजा पट्टी से भी इजराइल की ओर रॉकेट दागे गए।
तेल अवीव में भी रॉकेटों की बौछार
इजरायल के दूसरे शहर तेल अवीव में भी रॉकेटों की बौछार की गई है। तस्वीरों में तेल अवीव के अंदर रिहायशी इलाकों में धूल और धुआं का गुबार दिखाई दे रहा है।
इजरायली सेना ने शुरू किया ऑपरेशन
हमलों के जवाब में इजरायली सेना ने गाजा पट्टी में हमास समूह के खिलाफ ‘ऑपरेशन आयरन स्वॉर्ड्स’ शुरू कर दिया है। इजरायली वायुसेना ने ‘X’ पर लिखा,’इजरायली वायु सेना के दर्जनों लड़ाकू विमान अब गाजा पट्टी में कई स्थानों पर आतंकवादी संगठन हमास के ठिकानों पर हमला कर रहे हैं।’