ट्विटर फिर हुआ डाउन, लॉग-इन नहीं कर पा रहे यूजर्स;आई Memes की बहार
नई दिल्ली। ट्विटर यूजर्स को गुरुवार की सुबह दिक्कतों का सामना करना पड़ा जब वह अपने आप ही माइक्रोब्लॉगिंग साइट से लॉग आउट हो गए। दुनियाभर के कई यूजर्स के लिए ट्विटर डाउन हो गया है। जब वे अपने ट्विटर अकाउंट में लॉग इन करने की कोशिश कर रहे थे तो एरर आ रहा था। लाख कोशिशों के बावजूद वे ट्विटर नहीं चला पा रहे।
आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट Downdetector.com के मुताबिक, गुरुवार को सुबह करीब 6 बजे ये आउटेज शुरू हुआ था जब कुछ ट्विटर यूजर्स अपने अकाउंट को एक्सेस नहीं कर पाए। वेबसाइट के आउटेज मैप के अनुसार दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई और कोलकाता जैसे भारत के कई शहरों में लोगों ने इस गड़बड़ी का अनुभव किया है।
गुरुवार की सुबह हुआ ट्विटर डाउन
आपको बता दें कि आउटेज का असर केवल भारत में ही नहीं, बल्कि संयुक्त राज्य अमेरिका सहित दुनिया के बाकी देशों में भी देखा जा रहा है। Downdetector वेबसाइट के अनुसार, कम से कम 51% यूजर्स वेबसाइट से जुड़ी दिक्कतों से जूझ रहे हैं जबकि 44% यूजर्स अपने अकाउंट में लॉग इन नहीं कर पा रहे हैं।
हालांकि,मोबाइल ऐप अभी भी ठीक से काम कर रही है और माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट को फोन पर यूज करने वालो को किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा। इस बीच, एलन मस्क के स्वामित्व वाली कंपनी ने यूजर्स की इन समस्याओं को लेकर अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया है। इस बीच, सोशल मीडिया पर ट्विटर आउटेज को लेकर लोगों ने रिएक्शन देने शुरू कर दिए हैं जिन्हें देख आपकी हंसी छूट जाएगी।