क्षतिग्रस्त पुलिया पर लगे गाटर से देर रात टकराई दो कारे,सवार हुए घायल,ग्रामीण जनो में व्यवस्था के खिलाफ आक्रोश सड़क जाम

क्षतिग्रस्त पुलिया पर लगे गाटर से देर रात टकराई दो कारे,सवार हुए घायल,ग्रामीण जनो में व्यवस्था के खिलाफ आक्रोश सड़क जाम
ख़बर को शेयर करे

जौनपुर। केराकत-खुज्झी मार्ग पर क्षतिग्रस्त टाई नाला पुलिया पर बड़े वाहनों की आवाजाही रोकने के लिए लगाए गए गार्डर में बीती देर रात दो कार टकरा गईं। कारों में लगे एयरबैग के खुल जाने के बाद भी कार में सवार लोग चोटिल हुए है। सुबह आक्रोशित ग्रामीणों ने गार्डर हटाए जाने की मांग को लेकर रास्ता जाम कर दिया। कोतवाल के समझाने-बुझाने पर एक घंटे बाद रास्ता जाम समाप्त हो गया।

टाई नाला पर बनी पुलिया को भारी वाहनों के आवागमन के लिए खतरनाक बताते हुए दो वर्ष पूर्व बीच में गार्डर लगा दिया गया। इससे बड़े वाहनों का आवागमन बंद हो गया। बीती रात सुलतानपुर से गाजीपुर की तरफ जा रही कारों में से दो गार्डर से टकरा गईं। संयोग से तुरंत उनमें लगे एयरबैग के खुल जाने से सवार यात्रियों को मामूली चोटें आईं। अन्य वाहनों से पीछे-पीछे आ रहे लोग चोटिल लोगों को उपचार के लिए लेकर चले गए। हादसे के बाद सड़क पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने गार्डर निकलवाकर वाहनों को पास कराकर जाम समाप्त कराया।

सुबह हादसे का पता चलने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने गार्डर हटाने की मांग को लेकर रास्ता जाम कर दिया। पता चलने पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार राय मयफोर्स मौके पर आए। उनके समझाने पर ग्रामीणों ने एक घंटे बाद रास्ता जाम खत्म कर दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिया पर भारी वाहनों का आवागमन रोकने के लिए गार्डर तो लगा दिया गया,लेकिन न तो सड़क पर ब्रेकर बनवाया गया न ही कोई सूचना बोर्ड लगाया गया। इसके चलते आएदिन गार्डर से टकराकर वाहन क्षतिग्रस्त और सवार लोग घायल होते हैं। एसडीएम सुनील कुमार भारती ने कहा कि पुलिया क्षतिग्रस्त होने के कारण सुरक्षा की दृष्टि से गार्डर लगाए गए थे। उन्होंने कहा एनएचएआइ के अधिकारियों साथ बैठक है। उसमें इस मुद्दे पर गंभीरता से चर्चा कर कोई ठोस निर्णय लिया जाएगा।

इसे भी पढ़े   लड़की के चेहरे पर बना था तिरंगा,गोल्डन टेंपल में घुसने से रोका

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *