चार करोड़ के दो पंप लगने के पहले हुए खराब
प्रयागराज। बारिश का पानी निकालने के लिए मोरी गेट पंपिंग स्टेशन के लिए खरीदे गए दो पंप चलने से पहले ही खराब हो गए। बड़ी कंपनी के दोनों पंपों को पंपिंग स्टेशन में लगाया जा रहा था। उसी समय पंपों के डायनमों खराब हो गए। अब पंपों में डायनमों की मरम्मत कंपनी ही करेगी। अलोपीबाग के पार्षद कमलेश सिंह ने बताया कि जलकल विभाग ने सीएंडडीएस को पंप लगाने की जिम्मेदारी सौंपी थी। 10-10 क्यूसेक क्षमता वाले दोनों पंपों की कीमत चार करोड़ है। पार्षद के मुताबिक पंपों आई खराबी की सूचना कंपनी को दी गई है।