बोलेरो की चपेट मे आने से दो महिला व एक बालक गम्भीर रूप से घायल
घोरावल (सोनभद्र)। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के घोरावल शिवद्वार मार्ग पर खंदेउर मे बोलेरो की चपेट मे आने से दो महिला व एक बालक गम्भीर रूप से घायल हुए। जिनमे दोनो महिलाओं को अधिक चोट लगने पर रेफर कर दिया गया। खंदेउर गांव के अंधा मोड़ पर बुधवार की दोपहर बोलेरो की चपेट में आने से पैदल जा रही उसी गांव की रहने वाली नीलम 32 व उसी के परिवार का राहुल 12 घायल हो गया। साथ मे चंद कदम आगे पीछे पैदल चल रही जैनुल 60 जोकि मीरजापुर जनपद के मड़िहान थाना क्षेत्र के सुगापाख रजहवा की रहने वाली हैं, बोलेरो की चपेट में आने से गम्भीर रूप से घायल हो गई। उनके सिर कमर में चोट लगी है। घटना के बाद बोलेरो गाड़ी शिवद्वार की ओर निकल गई। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोरावल ले जाया गया। नीलम के हाथ को चिकित्सकों ने फ्रैक्चर बताया। राहुल को पैर में हल्की चोट आई। प्राथमिक उपचार के बाद नीलम तथा जैनुल को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।