उदयपुर हत्याकांड के आरोपी रियाज का BJP कनेक्शन

उदयपुर हत्याकांड के आरोपी रियाज का BJP कनेक्शन
ख़बर को शेयर करे

उदयपुर। उदयपुर हत्याकांड के मुख्य आरोपी मोहम्मद रियाज अत्तारी का पॉलिटिकल कनेक्शन सामने आया है। एक तस्वीर में वह भाजपा के कद्दावर नेता गुलाबचंद कटारिया के साथ नजर आ रहा है। यह तस्वीर 2018 की है। इसके अलावा BJP अल्पसंख्यक मोर्चा से जुड़े एक कार्यकर्ता का एक पुराना पोस्ट भी सामने आया है। इसमें उसने रियाज को भाजपा कार्यकर्ता बताया है। उधर, इस पर सियासत भी शुरू हो गई है। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने सवाल उठाया है,कन्हैयालाल मर्डर का मुख्य आरोपी बीजेपी कार्यकर्ता है, क्या इसी कारण केंद्र ने जल्दबाजी में एनआईए को जांच सौंपी?

भाजपा नेता ने रियाज का माला पहनाकर किया था स्वागत
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा से जुड़े इरशाद चैनवाला और कार्यकर्ता मोहम्मद ताहिर के 2019 में किए गए एक सोशल मीडिया पोस्ट में रियाज दिख रहा है। एक फोटो में इरशाद चैनवाला रियाज को माला पहना रहे हैं। इस बारे में पूछे जाने पर इरशाद चैनवाला ने कहा कि रियाज मक्का-मदीना से उमरा करके लौटा था। तब माला पहनाकर उसका स्वागत किया गया था। चैनवाला ने कहा कि रियाज से उसे मोहम्मद ताहिर ने ही मिलवाया था। उसका रियाज से कोई कनेक्शन नहीं है।

मोहम्मद ताहीर के बारे में जानकारी जुटाई। ताहिर एक कैमरामैन है और बीजेपी सपोर्टर है। उसकी प्रोफाइल फोटो पर बीजेपी की पगड़ी नजर आ रही है। इसी ताहिर ने अपनी पोस्ट में रियाज को बीजेपी कार्यकर्ता भी बताया है।

ताहिर ने पोस्ट में लिखा- हर दिल अजीज हमारे भाई रियाज अत्तारी बीजेपी कार्यकर्ता का उमरा की जियारत से उदयपुर आने पर इस्तकबाल किया गया। अल्लाह, रियाज अत्तारी भाईजान की तमाम दुआओं को कबूल फरमाए, आमीन। यह पोस्ट ताहीर के फेसबुक अकाउंट से 25 नवंबर 2019 को डाली गई है। इसमें ताहिर और चैनवाला और एक अन्य बीजेपी नेता रियाज को माला पहनाते दिख रहे हैं। वहीं, ताहिर से जुड़े कई पोस्ट में रियाज अत्तारी नाम से फेसबुक अकाउंट मेंशन किया गया है। मगर वह अकाउंट अब दिख नहीं रहा है। आशंका है कि हत्यारों ने वारदात के बाद इस अकाउंट को डिलीट कर दिया। इसके अलावा ताहिर की 27 अक्टूबर 2019 की एक पोस्ट भी सामने आई है। इसमें वह लिख रहा है कि अल्लाह ताला हिंदुस्तान में जो मुसलमान के हालत खराब हैं, उनको तेरे महबूब के वासिले से अच्छा कर।

इसे भी पढ़े   अमेरिका में जन्मे जुड़वां बच्चे लेकर मुंबई लौटीं ईशा अंबानी,300 किलो सोने का होगा दान

बीजेपी का कोई भी आदमी जुड़ा है तो सजा मिलनी चाहिए
रियाज के साथ फोटो को लेकर नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि अल्पसंख्यक मोर्चा के पुराने किसी कार्यक्रम में फोटो खींचा होगा। इरशाद चैनवाला अल्पसंख्यक मोर्चा का पुराना कार्यकर्ता है। बाकी इस पूरे मामले में अगर मैं या बीजेपी का काेई भी आदमी अगर जुड़ा हुआ है या गलत है तो उसे सजा मिलनी चाहिए। उधर, अजमेर दक्षिण से भाजपा विधायक अनिता भदेल ने रियाज का कांग्रेस से कनेक्शन होने का दावा किया है। उनका कहना है आरोपी अजमेर में दंगे करना चाहते थे। इसके लिए कई वॉट्सऐप ग्रुप बनाए थे। उन्होंने दावा किया कि आरोपियों के परिवार के लोग कांग्रेस में पदाधिकारी और सदस्य हैं।

कांग्रेस नेता खेड़ा ने भाजपा पर हमला बोला
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने शनिवार दोपहर दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कन्हैयालाल की जघन्य हत्या के मुख्य आरोपी रियाज अत्तारी के साथ भाजपा के दो नेता, इरशाद चैनवाला और मोहम्मद ताहिर के संबंधों की तस्वीरें जगजाहिर हैं। यह बात भी सामने आई है कि वह राजस्थान भाजपा के कद्दावर नेता और राज्य के पूर्व गृह मंत्री गुलाबचंद कटारिया के कार्यक्रमों में अक्सर भाग लेता था। रियाज की भाजपा की राजस्थान अल्पसंख्यक इकाई की बैठकों में शामिल होने की तस्वीरें भी अब दुनियाभर के सामने हैं।

खेड़ा ने कहा, ‘फेसबुक पर भाजपा नेता इरशाद चैनवाला के 30 नवंबर 2018 और मोहम्मद ताहिर के 3 फरवरी 2019, 27 अक्टूबर 2019, 28 नवंबर 2019 और 10 अगस्त 2021 को किए गए पोस्टों के माध्यम से स्पष्ट है कि उदयपुर में दुकानदार कन्हैयालाल की हत्या का आरोपी रियाज केवल भाजपा नेताओं का करीबी ही नहीं, वह भाजपा का सक्रिय सदस्य भी था। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस केस को NIA को देने का स्वागत किया, पर नए तथ्य आने पर यह सवाल उठ रहा है कि क्या केंद्र की सरकार ने इन्हीं कारणों से इस घटना को जल्दबाजी में NIA को ट्रांसफर करने का फैसला किया है?

इसे भी पढ़े   आरोपित और अंजलि एक-दूसरे को नहीं जानते थे, कंझावल केस पर दिल्ली पुलिस का बयान

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *