यूक्रेन ने पा ली रूस में घुसकर मारने की ताकत? जानिए क्यों बढ़ गई पुतिन की टेंशन

यूक्रेन ने पा ली रूस में घुसकर मारने की ताकत? जानिए क्यों बढ़ गई पुतिन की टेंशन
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। क्या यूक्रेन ने वो ताकत हासिल कर ली है जिससे वो अब रूस जैसे शक्तिशाली देश के अंदर घुसकर हमला कर रहा है। ये सवाल हम इसलिए पूछे रहे हैं क्योंकि रूस में एक बार फिर ड्रोन अटैक हुआ है। रूसी शहर वोरोनिश पर हुए ड्रोन हमले से लोगों में दहशत है। ये उसी हमले का वीडियो है जिसे किसी ने अपने मोबाइल फोन से बनाया है।आसमान में ड्रोन उड़ता हुआ नजर आ रहा है। जिसके बाद बहुत तेजी से ड्रोन नीचे की तरफ आता है और कुछ सेकेंड के बाद ड्रोन रिहायशी इलाके में गिर जाता है। ड्रोन के गिरते ही तेज धमाका होता है. इमारत से आग का गोला और धुएं का गुबार उठता हुआ दिखता है। बताया जा रहा है कि ड्रोन गोला-बारूद से लैस था। इस ड्रोन हमले में तीन रूसी नागरिक जख्मी हुए है। जबकि रिहायशी इमारत के कई फ्लोर्स तबाह हो गए। शीशे टूट गए और दीवारें भी ढह गईं।

रूस में घुसकर मार रहा यूक्रेन
रूस के अंदर दुश्मन देश के ड्रोन का घुसना और हमला होना,हैरान करता है। रूस की खुफिया एजेंसियां इस हमले की जांच कर रही हैं। लेकिन, रूस ने शुरुआती जांच में इसके पीछे यूक्रेन का ही हाथ बताया है। अभी कुछ दिन पहले भी मॉस्को में ड्रोन अटैक हुआ था जिसमें मॉस्को की एक रिहायशी इमारत को टारगेट किया गया था।इस इमारत में रूसी खुफिया एजेंसी के अधिकारियों के घर थे। रूस ने अपने बॉर्डर पर एयर डिफेंस सिस्टम तैनात कर रखे हैं,इसके बावजूद यूक्रेन के ड्रोन रूस में घुस रहे है और सिर्फ घुस ही नहीं रहे बल्कि हमला भी कर रहे हैं।

इसे भी पढ़े   कर्नाटक में एडमिड कार्ड पर सनी लियोनी का बोल्ड फोटो छपा

ड्रोन अटैक पर सामने आईं 3 थ्योरी
मॉस्को समेत रूस के शहरों में यूक्रेन का ड्रोन अटैक बड़ी बात है। इन हमलों से रूस के बाहुबली होने पर ही सवाल उठ गए हैं। पहले क्रेमलिन फिर मॉस्को में रूसी अधिकारियों के घर पर ड्रोन अटैक और अब वोरोनिश शहर में ड्रोन हमला कई थ्योरी को जन्म दे रहा है। थ्योरी नंबर 1- क्या एक साल से ज्यादा समय से जंग लड़ रहे यूक्रेन ने रूस के अंदर घुसकर हमला करने की ताकत हासिल कर ली है। थ्योरी नंबर 2- क्या रूस जानबूझकर खुद ड्रोन अटैक करवा रहा है,ताकि उसे यूक्रेन पर बड़ा हमला करने का बहाना मिल जाए। थ्योरी नंबर 3 -क्या रूस के अंदर कोई ऐसा गुट है जो पुतिन का विरोधी है और वही इन हमलों को अंजाम दे रहा है।

क्रेमलिन पर ड्रोन अटैक का दुस्साहस
रूस ड्रोन हमलों के लिए यूक्रेन को जिम्मेदार मानता है। वोरोनिश शहर में ड्रोन अटैक से भले ही एक इमारत को नुकसान हुआ हो. कुछ लोग जख्मी हुए हों। लेकिन एक के बाद एक हो रहे ये ड्रोन अटैक सीधा पुतिन के सीने पर अटैक है जिससे रूस का तिलमिलाना जायज है. 3 मई 2023 को मॉस्को में पुतिन के दफ्तर क्रेमलिन पर भी ड्रोन अटैक हुआ था। इन हमलों के पीछे रूस ने कीव का नाम लिया था. रूस ने आरोप लगाया था कि यूक्रेन ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की हत्या की कोशिश की थी। जबकि जेलेंस्की ने हर बार रूस में हो रहे हमलों में अपना हाथ होने से इनकार किया है। रूस-यूक्रेन जंग को सवा साल से ज्यादा का वक्त हो गया है। रूस में हो रहे ड्रोन अटैक अब यूक्रेन की बढ़ती ताकत की तरफ इशारा कर रहे हैं जिससे पुतिन का गुस्सा सांतवें आसमान पर पहुंचना तय है।

इसे भी पढ़े   आजम खां के बेटे अब्दुल्ला को लगा बड़ा झटका,विधानसभा सदस्यता हुए रद्द

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *