बेकाबू ट्रक ने स्नातक की छात्रा की मौत,भाई के सामने बहन की गई जान

बेकाबू ट्रक ने स्नातक की छात्रा की मौत,भाई के सामने बहन की गई जान
ख़बर को शेयर करे

वाराणसी। वाराणसी के पिंडरा क्षेत्र में बुधवार सुबह बेकाबू ट्रक की चपेट में आने से स्नातक की छात्रा की मौत हो गई। हादसा बरही नेवादा बाजार में हुआ। घटना के वक्त छात्रा का भाई उसके साथ मौजूद था।

पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है। हादसे के बाद से छात्रा कें परिजनों में कोहराम मचा है तो वहीं स्थानीय लोग आक्रोशित हैं। उन्होंने कहा कि खराब सड़क और ट्रक चालक की लापरवाही से छात्रा की जान गई है।

फूलपुर थाना क्षेत्र के ढोरा गांव निवासी संजय सिंह की पुत्री रितिका बी.कॉम तृतीय वर्ष की छात्रा थी। बुधवार सुबह वो अपने भाई विशाल सिंह के साथ बरही नेवादा बाजार पैदल जा रही थी। इस दौरान जमालापुर की तरफ जा रहे तेजरफ्तार ट्रक ने रितिका की पीछे से टक्कर मार दी। ट्रक का पहिया उसके सिर को कुचलते हुए निकल गया। मौके पर मौजूद भाई विशाल बदहवास हो गया।

ग्रामीणों ने दौड़ा कर ट्रक और उसके चालक मो. मोबिन ग्राम हैदरपुर थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़ को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। घटना के बाद घायल छात्रा को एक समीप के अस्पताल ले गए जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस ने मृतका के भाई विशाल सिंह की तहरीर पर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।


ख़बर को शेयर करे
इसे भी पढ़े   पाकिस्तान में पंपों पर खत्म हुआ पेट्रोल, पंजाब में हालात बद से बदतर; लाहौर में 450 में से 70 पंप सूखे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *