केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दिया 10,000 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात, बोले- गोरखपुर में बनेगा इथेनॉल पंप
गोरखपुर | केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी सोमवार को पूर्वांचल को दस हजार करोड़ की परियोजनाओं की सौगात दी। इनमें उन्होंने 12 परियोजनाओं का शिलान्यास जबकि छह परियोजनाओं का लोकार्पण किया। दिग्विजयनाथ पार्क में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में गडकरी के अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय सड़क राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह, प्रदेश सरकार के लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद के अलावा पूर्वांचल के सभी सांसद मौजूद रहे।
केंद्रीय नितिन गडकरी ने कहा कि हम किसान के बेटे गोरखपुर में इथेनॉल के पंप शुरू करेंगे। पेट्रोल का दाम 120 रुपये लीटर होगा, तो इथेनॉल 60 रुपये किलो होग। इससे हमारी मोटरसाईकिल, ऑटो, कार व अन्य गाड़ियां बेफ्रिक होकर सड़कों पर चलेंगे। इससे प्रदूषण भी कम होगा।
इस कार्यक्रम में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी, सांसद रविकिशन शुक्ला, कमलेश पासवान, डॉ. रमापतिराम त्रिपाठी, विजय कुमार दूबे, रविंद्र कुशवाहा, प्रवीन निषाद, जगदंबिका पाल, हरिश द्विवेदी, किर्तीवर्धन सिंह, रामशिरोमणि वर्मा, डॉ. राधामोहनदास अग्रवाल, बृजलाल, संगीता यादव आदि लोग शामिल हुए।
इन सड़कों का हुआ शिलान्यास
1- सोनौली-जंगल कौड़िया मार्ग, कुल लंबाई-80 किलोमीटर, लागत 2700 करोड़
2- ग्रीनफिल्ड गोरखपुर बाईपास का निर्माण, लंबाई-27 किमी, लागत-2100
3- बड़हलगंज-मेहरौना घाट टू लेन पेव्ड शोल्डर का निर्माण, लंबाई-57 किमी, लागत-974 करोड़
4- महराजगंज-निचलौल-ठूठीबारी टू लेन पेव्ड शोल्डर का निर्माण, लंबाई-40 किमी, लागत-809 करोड़
5- हड़िया चौराहे से करमैनी घाट तक टू लेन पेव्ड शोल्डर का निर्माण, लंबाई-49 किमी, लागत-516 करोड़
6- बलरामपुर बाईपास टू लेन पेव्ड शोल्डर का निर्माण, लंबाई-21 किमी, लागत 516 करोड़
7- शोहरतगढ़-उस्काबाजार टू लेन पेव्ड शोल्डर, लंबाई-33 किमी, लागत-510 करोड़
8- सिकरीगंज-बडहलगंज टू लेन पेव्ड शोल्डर, लंबाई-39 किमी, लागत 403 करोड़
9- छपिया-सिकरीगंज टू लेन पेव्डशोल्डर, लंबाई-35 किमी, लागत-307 करोड़
10- शोहरतगढ़ बाईपास, लंबाई-6 किमी, लागत-189 करोड़
11- गोरखपुर-आनंदनगर रेलखंड पर ओवरब्रिज का निर्माण लागत 66 करोड़
12- गिलौला बाईपास टू लेन पेव्ड शोल्डर, लंबाई-3.50 किमी, लागत 62 करोड़
इन परियोजनाओं का हुआ लोकार्पण
1- मोहद्दीपुर-जंगलकौड़िया फोरलेन, लंबाई-18 किमी, लागत-323 करोड़
2- छावनी-छपिया टू लेन पेव्ड शोल्डर, लंबाई-55 किमी, लागत-281 करोड़।
3- भौराबारी से लेकर परतावल चौराहे तक सड़क, लंबाई-26 किमी, लागत-94 करोड़
4- बंगाली टोला से लेकर बरनहा पूरब पट्टी तक सड़क, लंबाई-19 किमी, लागत-70 करोड़
5- कुंई बाजार से लेकर गोला तक सड़क, लंबाई-9 किमी, लागत-70 करोड़
6- बभनान में सीसी पेवमेंट का निर्माण, लंबाई-380 मीटर, लागत-4 करोड़