Homeराज्य की खबरेंUP News : इंडो-नेपाल बॉर्डर पर 16 विद्यालयों को मंजूरी

UP News : इंडो-नेपाल बॉर्डर पर 16 विद्यालयों को मंजूरी

प्रदेश सरकार अंतर्राज्यीय और अंतर्राष्ट्रीय मार्गों व बहुउद्देशीय हब के पास स्थित विद्यालयों को अपग्रेड करेगी। इसके तहत बहुउद्देशीय हब के पास स्थित विद्यालयों के साथ ही इंडो-नेपाल बॉर्डर के मुख्य मार्गों पर स्थित विद्यालयों को भी अपग्रेड किया जाएगा।

प्रदेश सरकार अंतर्राज्यीय और अंतर्राष्ट्रीय मार्गों व बहुउद्देशीय हब के पास स्थित विद्यालयों को अपग्रेड करेगी। इसके तहत बहुउद्देशीय हब के पास स्थित विद्यालयों के साथ ही इंडो-नेपाल बॉर्डर के मुख्य मार्गों पर स्थित विद्यालयों को भी अपग्रेड किया जाएगा। पहले चरण में इस तरह के 16 विद्यालयों को अपग्रेड करने को हरी झंडी दी गई है।

इस पर बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से लगभग 8.5 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। हाल में विभाग की ओर से मुख्यमंत्री के सामने इसका प्रस्ताव रखा गया। इसके तहत अंतर्राज्यीय मार्ग पर कुल नौ विद्यालयों को अपग्रेड किए जाने का प्रस्ताव है। इस पर 3.71 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसी तरह अंतर्राष्ट्रीय मार्ग (इंडो-नेपाल बॉर्डर) पर स्थित सात विद्यालयों को भी अपग्रेड किया जाएगा। इस पर 4.73 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

इन विद्यालयों में लैंग्वेज लैब के साथ कंप्यूटर लैब, स्मार्ट क्लास, मॉड्यूलर साइंस लैब, रोबोटिक्स एवं मशीन लर्निंग लैब्स, वाईफाई इनेबल्ड कैंपस जैसी सुविधाओं का लाभ मिलेगा। साथ ही 24 घंटे सुरक्षा व्यवस्था के लिए सुरक्षा कर्मी व सफाई कर्मी भी तैनात किए जाएंगे। इस पूरे प्रोजेक्ट क्रियान्वयन जिलाधिकारी की निगरानी में होगा।

निर्माण कार्यों के लिए डीएम शासकीय संस्थाओं का चयन करेंगे। उनकी अध्यक्षता की कमेटी जेम पोर्टल से कंप्यूटर, फर्नीचर आदि उपकरणों की खरीद करेगी। इसी के साथ 57 जिलों में अत्याधुनिक सुविधायुक्त मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट विद्यालय की शुरुआत की भी तैयारी सीएम के निर्देश के बाद तेज हो गई है।

इसे भी पढ़े   धुले में दर्दनाक हादसा;पहले कई वाहनों से टकराया ट्रक और फिर पलटा,10 लोगों की चली गई जान
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img