वंदे भारत एक्सप्रेस को ksr बेंगलुरु स्टेशन से हरी झंडी दिखाई गई
वाराणसी | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वदेशी तकनीकी से बनी सेमी हाई स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस की नई ट्रेन को केएसआर बेंगलुरु स्टेशन से शुक्रवार को हरी झंडी दिखाई। ये दक्षिण भारत की पहली और देश की पांचवीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन है। इसके साथ ही पीएम ने वाराणसी, अयोध्या और प्रयागराज के लिए भी कर्नाटक से भारत गौरव काशी यात्रा ट्रेन को झंडी दिखाकर रवाना किया।
बता दें कि ‘भारत गौरव काशी यात्रा ट्रेन’ धार्मिक यात्रा ट्रेन है जो वाराणसी, अयोध्या और प्रयागराज में रुककर यात्रियों को धार्मिक स्थलों के दर्शन कराएगी। इसी के साथ बेंगलुरु भारत गौरव काशी यात्रा (Bharat Gaurav Kashi Yatra train) सेवा पाने वाला पहला राज्य बन गया है।
ट्रेन रवाना करने के बाद पीएम ने ट्वीट किया और लिखा- मैं कर्नाटक को बधाई देना चाहता हूं कि ये ‘भारत गौरव काशी यात्रा ट्रेन शुरू करने वाला पहला राज्य बन गया है। ये ट्रेन काशी और कर्नाटक को करीब लाती है। इस ट्रेन से तीर्थयात्री और पर्यटक वाराणसी, अयोध्या और प्रयागराज की यात्रा कर सकेंगे।’