वाराणसी परिवहन ने त्योहारों पर किया बड़ा ऐलान
त्योहारों पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रोडवेज प्रशासन ने अतिरिक्त बसें चलाने का फैसला किया है। यात्रियों की सहूलियत के लिए वाराणसी परिक्षेत्र में 450 अतिरिक्त बसों का संचालन किया जाएगा। इसके लिए रोडवेज प्रशासन ने कर्मचारियों की छुट्टियां निरस्त कर दी हैं।
परिवहन निगम वाराणसी के क्षेत्रीय प्रबंधक गौरव वर्मा के मुताबिक त्योहारों के दौरान बसों का संचालन करने वाले कर्मचारियों को विभाग प्रोत्साहन राशि देगा। रोडवेज कर्मचारियों के लिए 22 से 30 अक्टूबर तक यह प्रोत्साहन योजना लागू रहेगी। बता दें कि दीपावली, भाई दूज और डाला छठ के त्योहार में महज कुछ ही दिन बाकी हैं। त्योहारों के चलते रोडवेज बसों में यात्रियों की संख्या बढ़ने लगी है। अतिरिक्त बसों का संचालन के अलावा बसों के फेरे भी बढ़ाए जाएंगे। क्षेत्रीय प्रबंधक के मुताबिक त्योहारों पर यात्रियों को सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सभी सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों के साथ बैठक कर व्यवस्था चाक चौबंद की जाएगी। शहर से प्रतिदिन 15 से 20 हजार यात्री बसों के जरिए आवागमन करते हैं।
त्योहारों पर काम करने वाले रोडवेज कर्मचारियों को प्रतिदिन 350 रुपये के हिसाब से प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। पर्यवेक्षण कार्य करने वाले कर्मचारियों को पांच रुपए प्रतिदिन भुगतान होगा। कर्मचारियों को इन राशियों का एकमुश्त भुगतान किया जाएगा। क्षेत्रीय प्रबंधक के मुताबिकगोरखपुर, बलिया, देवारिया समेत पूर्वांचल के प्रमुख रूटों पर अतिरिक्त बसों का प्रबंध किया जा रहा है।