मोहनसराय चौराहे पर भीषण जाम
प्रशासन बना रहा मूकदर्शक
वाराणसी (जनवार्ता)। वाराणसी-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार सुबह भीषण जाम लग गया, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। इस जाम के कारण आमजन, स्कूली बच्चे, एम्बुलेंस, यात्री बसें, मजदूर और सब्जी मंडी आने-जाने वाले किसान-व्यापारी घंटों फंसे रहे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जाम की स्थिति सुबह से बनी रही, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस प्रयास नहीं किया गया। हाईवे ओवरब्रिज के समीप तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मी मूकदर्शक बने रहे, जिससे लोगों में आक्रोश देखा गया।
यातायात बाधित होने से स्कूली बच्चों को समय से स्कूल पहुंचने में देरी हुई वहीं मरीजों को लेकर जा रही एम्बुलेंसें भी घंटों जाम में फंसी रहीं। राजातालाब सब्जी मंडी के व्यापारी व किसानों ने बताया कि जाम के चलते उनकी उपज समय पर मंडी नहीं पहुंच सकी जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा।
स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन और ट्रैफिक पुलिस की उदासीनता पर नाराजगी जताते हुए व्यवस्था सुधारने की मांग की है।