वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल बोले-‘हम हिन्दुस्तानी क्या नहीं कर सकते’
नई दिल्ली। साल 2023 के सबसे बड़े न्यूज इवेंट Republic Summit के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई बड़ी हस्तियां शामिल होंगी। अनिल अग्रवाल ने भी इवेंट में की शिरकत।
‘भारत में हम अपने बच्चों के लिए जीते हैं’
रिपब्लिक समिट में वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने कहा,”अमेरिका में मां-बाप बच्चों के 17 साल के होने का इंतजार करते हैं ताकि उसे लात मारकर घर से निकला सकें। लेकिन हामरे देश में हम अपने बच्चों के लिए जीते हैं।’
‘दुनिया में हमारी स्थिति के लिए सरकार जिम्मेदार है’
रिपब्लिक के मंच पर वेदांता ग्रुप के चेयरमैन ने कहा,”मैं पीएम मोदी को सलाम करता हूं जिन्होंने हमें दुनिया में यह मुकाम दिलाया है। कोई भी भारतीय जो किसी कंपनी का सीएफओ है,कंपनी का मूल्य बढ़ जाता है। दुनिया में हमारी स्थिति के लिए सरकार जिम्मेदार है।”
‘हम भारतीय कुछ भी कर सकते हैं’
वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने कहा,”जैसा कि आप सभी जानते हैं,मैं एक मामूली बैकग्राउंड से आता हूं, लेकिन हमेशा बहुत महत्वाकांक्षी था। मुझे हमेशा लगता था कि अगर दूसरे ऐसा कर सकते हैं,तो मैं क्यों नहीं कर सकता? मेरा कोई गॉडफादर नहीं था। मुझे ऐसी जगह जाना था,जहां लोग बैकग्राउंड के बारे में नहीं पूछते हैं। मैं हीथ्रो हवाई अड्डे पर उतरा और तय किया कि मैं अपनी कंपनी को यहीं लिस्टच करूंगा। पहुंचने पर,मैंने वहां दो कमरे लिए और एक ऑफिस भी मिला। 50 मिलियन कंपनी को 2 बिलियन में लिस्ट किया गया और इसे बढ़ाकर 35 बिलियन कर दिया गया। हम भारतीय कुछ भी कर सकते हैं।”
‘पीएम मोदी ने हमें आत्मनिर्भर भारत का दिया मंत्र’
वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल बोले-“अगर हम अपने मां-बाप और गुरु को याद कर लें तो अपनी नैय्या पार कर लें। पीएम मोदी ने हमें तीन मंत्री दिए। पहला मंत्र आत्म निर्भर भारत है।’
‘भारत अमेरिका से बेहतर बनेगा’-वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल
रिपब्लिक समिट में वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने कहा,”हिन्दुस्तान में हमें दबाकर रखा गया,लेकिन आज हमारा समय आ गया है। हम अमेरिका से बेहतर बनना चाहते हैं और हम बन सकते हैं।”
रिपब्लिक समिट में वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल
Republic Summit में वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल शामिल होने जा रहे हैं। थोड़े इंतजार के बाद Time Of Transformation पर अनिल अग्रवाल से चर्चा होगी।