अज्ञात वाहन के धक्के से सब्जी विक्रेता की मौत
गाजीपुर। अज्ञात वाहन के धक्के से घायल एक सब्जी विक्रेता को इलाज के लिए ले जाते समय मौत हो गयी। यह घटना बुधवार की देर रात की है। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के पुत्र ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ थाना में तहरीर दी है। क्षेत्र के नवली के जलालपुर डेरा के पास देर रात उतरौली गांव निवासी 65 वर्षीय मोहन कुशवाहा सब्जी बेचकर भदौरा से घर आ रहे थे। इस बीच अज्ञात वाहन ने धक्का मार दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये। आस-पास मौजूद लोगों की मदद से उन्हें भदौरा सीएचसी लाया गया, लेकिन, हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। इस बीच जिला अस्पताल ले जाते समय उनकी रास्ते में मौत हो गयी। मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना में पुत्र अरुण कुशवाहा ने अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ थाना में तहरीर दी है।