शातिर चोर! दिनदहाड़े 22 मिनट में 22 लाख की चोरी को दिया अंजाम,कैसे की लूट

शातिर चोर! दिनदहाड़े 22 मिनट में 22 लाख की चोरी को दिया अंजाम,कैसे की लूट
ख़बर को शेयर करे

ग्वालियर। अब तक चोर बदमाश पुलिस के डर से कम से कम रात में ही वारदातों को अंजाम दिया करते थे। लेकिन अब स्थिति यह है कि यह लोग दिन में भी वारदातों को अंजाम देने लगे हैं। अब इसे चोरों की हिम्मत कहें या पुलिस का खत्म होता खौफ। ताजा मामला ग्वालियर से झांसी रोड थाना क्षेत्र में माधव नगर कॉलोनी का है। यहां अज्ञात चोरों ने महज 22 मिनट में दिनदहाड़े 22 लाख की चोरी को अंजाम दे दिया है। फिलहाल पुलिस अपना काम करते हुए चोरों की तलाश कर रहे हैं।

क्या है पूरा मामला
एसपी निरंजन शर्मा ने बताया कि बीते 19 मई को व्यापारी मनीष गुप्ता अपने परिवार के साथ श्रीनाथजी की यात्रा पर गए थे। घर की रखवाली के लिए रात के समय यहां चौकीदार भी रहता है। लेकिन 20 मई को दोपहर 2:00 से 2:22 के बीच इसी घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। चोरों ने मकान में घुसकर सोने के हार, सोने के सिक्के और अन्य गहने सहित लगभग 6 लाख रुपए की नगदी अपनी पोटली में रखी और मौके से फरार हो गए।

कैमरे में कैद हुई घटना
चोरी की इस घटना के संबंध में चोरों के कुछ फुटेज भी पुलिस ने बरामद की है। इसके आधार पर पुलिस चोरों की तलाश कर रही है। सीसीटीवी कैमरे के अनुसार 20 मई की दोपहर मकान पर मौजूद युवक जब खाना खाने के लिए गया। तभी दोपहर 2:00 बजे घर में चोर घुस गए और चोरों ने मकान में लगभग 22 मिनट का समय बिताया। इस अवधि में उन्होंने ताले तोड़कर हीरों के हार, सोने के सिक्के, गहने के साथ ही 6 लाख की नगदी पर अपना हाथ साफ कर लिया। इसके बाद 2:22 पर वह लोग घर से बाहर निकलते हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही उनके हाथ में कुछ सामान भी नजर आ रहा है।

इसे भी पढ़े   नोएडा में बारिश के चलते गिरी चारदीवारी,बच्चे समेत चार लोग दबे,3 की हालत नाजुक


इस संबंध में एसपी निरंजन शर्मा ने बताया कि व्यापारी घर से बाहर थे। तभी चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। फिलहाल पुलिस ने व्यापारी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही चोरों की तलाश जारी कर दी है। जल्दी ही चोर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *