रोमांटिक सेल्फी के साथ विक्की-कटरीना ने 2022 को किया अलविदा

रोमांटिक सेल्फी के साथ विक्की-कटरीना ने 2022 को किया अलविदा
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली । नए साल का आगाज होने वाला है और ऐसे में कई सितारे धूमधाम से 2022 को टाटा बाय-बाय कहने और न्यू ईयर सेलिब्रेशन की तैयारियों में जुट गए हैं। अगले साल कई स्टार्स का पहला न्यू ईयर सेलिब्रेशन होगा। रणबीर-आलिया से लेकर ऋचा चड्ढा-अली फजल तक, कई कपल इस बार साथ में नए 2022 के जाने के बाद 2023 का वेलकम करेंगे। ऐसे में आने वाला वर्ष बॉलीवुड के कई एक्टर्स के लिए खास होने वाला है। लेकिन फिलहाल हम बात करेंगे फैंस के चहते कपल विक्की कौशल और कटरीना कैफ की।

रोमांटिक अंदाज में क्लिक कराई तस्वीरें
बॉलीवुड के एडोरेबल कपल विक्की कौशल और कटरीना कैफ इन दिनों राजस्थान के बाली जिले में छुट्टियां मना रहे हैं। कपल ने इस खास जगह से कई तस्वीरें शेयर की हैं। लेकिन जिस तस्वीर ने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा, वह है विक्की-कटरीना के साथ में बिताए क्यूट मोमेंट्स ने। दोनों ने एक दूसरे का हाथ थामे फिल्मी अंदाज में रोमांटिक पोज देते हुए कुछ तस्वीरें क्लिक कराई हैं, जो फैंस का ध्यान आकर्षित कर रही हैं। विक्की कौशल ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए फैंस को राजस्थान के पारंपरिक अंदाज में ‘खम्मा घनी’ कहा।

विक्की-कटरीना ने की ढेर सारी मस्ती
बाली के जवई में विक्की कौशल और कटरीना कैफ में ढेर सारी मस्ती की। जवई वैसे भी कई सिलेब्रिटीज का राजस्थान में फेवरेट डेस्टिनेशन स्पॉट है। अक्सर कई सारे सेलेब्स राजस्थान आकर इस जगह घूमना नहीं भूलते। यहां की कैट साइट सीइंग लोगों को अपनी ओर बहुत आकर्षित करती है। यहां बने अरावली माउंटेन अक्सर सेलेब्स के पसंदीदा स्पॉट्स में से एक होते हैं।

इसे भी पढ़े   आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आए शाह रुख खान, सोशल मीडिया पर जमकर हो रही तारीफ

‘मेरी पसंदीदा जगहों में से एक’
राजस्थान और यहां की खूबसूरती ने कटरीना कैफ का दिल जीत लिया। उन्हें यह जगह इतनी पसंद आई कि उन्होंने इसे अपनी पसंदीदा जगहों में से एक बताया है।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *