MP कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा के बिगड़े बोल,ब्राह्मणों को गाली देने का वीडियो वायरल
लखनऊ। मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता केके मिश्रा का ब्राह्मणों को लेकर अमर्यादित बयान वाला एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में कांग्रेस नेता ब्राह्मणों को गाली देते हुए नजर आ रहे हैं। कांग्रेस नेता के इस बयान पर बीजेपी ने कमलनाथ को घेरा है। हालांकि वीडियो पुराना बताया जा रहा है।
ब्राह्मणों को लेकर कांग्रेस नेता के विवादित बोल
वीडियो में आप देखेंगे कि मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता केके मिश्रा बैठे हुए हैं और कह रहे हैं कि ब्राह्मण लोग भी तो ….. चमचागिरी करते हैं। हालांकि पहले भी इसे लेकर विवाद हो चुका है लेकिन एक बार फिर मुद्दा गरमाता नजर आ रहा है। दरअसल बीते दिन कांग्रेस प्रवक्ता ने एक ट्वीट कर देश के गृहमंत्री अमित शाह के सरनेम को लेकर घेरा। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “सुना है मुस्लिमों और मुगल शासकों के नामों से भाजपाई विचारधारा को बहुत (राजनैतिक) नफरत है! कई नामों के साथ आज भोपाल के इस्लामपुरा का नाम भी आज से जगदीशपुर हो गया…बधाई…! गृहमंत्री अमित शाह जी के सरनेम के आगे भी “शाह” लिखा है,क्या अब उसे भी हटाया जायेगा?”
मध्य प्रदेश के कांग्रेस प्रवक्ता को भाजपा का मुंहतोड़ जवाब
इसपर मध्य प्रदेश के भाजपा प्रवक्ता हितेश वाजपेयी ने जोरदार हमला किया। उन्होंने केके मिश्रा के ट्वीट के साथ उनकी वो वीडियो शेयर की जिसमें ब्राह्मणों को गाली देते नजर आ रहे हैं। भाजपा प्रवक्ता ने लिखा, “ये कानपुर के कमलनाथ जी के मीडिया प्रमुख को सुनिए और पढ़िए। पहले पूरे ब्राह्मण समाज को गाली दी। अब भारत के संभ्रांत जैन समाज(शाह) की तुलना मुगलों/ मुस्लिम आक्रांताओं से कर समाज का मजाक नही उड़ा रहे हैं कमलनाथ जी?कमलनाथ जी, क्या आप ब्राह्मण और जैन दोनों समुदाय से द्वेष रखते हैं?”
इससे पहले जब ये विवाद शुरू हुआ था तो भाजपा ने कमलनाथ से मुलाकात कर इस मामले में कार्रवाई करने की मांग भी की थी। भाजपा ने कहा था कि केके मिश्रा को कान पकड़कर माफी मांगनी चाहिए।