बेहोश होकर गिरे विनोद कांबली…हालत गंभीर,अस्पताल में करना पड़ा भर्ती

बेहोश होकर गिरे विनोद कांबली…हालत गंभीर,अस्पताल में करना पड़ा भर्ती
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। पिछले कुछ दिनों से पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली काफी चर्चा में थे। हाल ही में कांबली मुंबई के शिवाजी पार्क में रमाकांत आचरेकर की प्रतिमा के अनावरण में शामिल हुए थे। बचपन के दोस्त सचिन तेंदुलकर से मुलाकात की, जिसका वीडियो खूब वायरल हुआ। बीमार कांबली के सपोर्ट के लिए कई दिग्गजों ने भी चुप्पी तोड़ी थी। अब शनिवार को अचानक उनकी हेल्थ में समस्या देखने को मिली है। वह बेहोश होकर गिर पड़े, जिसके चलते अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है।

ठाणे में भर्ती हुए कांबली
आईएएनएस ने कांबली के ठाणे के आकृति अस्पताल में भर्ती होने की सूचना दी। बताया गया कि,’52 वर्षीय कांबली की हालत फिलहाल स्थिर है। हालांकि अभी भी गंभीर है, उनकी बीमारी के बारे में विस्तृत जानकारी का इंतजार है।’हाल ही में वर्ल्ड चैंपियन कपिल देव और सुनील गावस्कर ने उनकी आर्थिक मदद की इच्छा व्यक्त की थी।

कांबली ने बताई पूरी समस्या
कांबली ने विक्की लालवानी के यूट्यूब चैनल पर एक बातचीत में पूरी घटना बताई कि उन्हें अचानक क्या समस्या हुई। उन्होंने कहा, ‘मुझे मूत्र संबंधी समस्या थी, यह बहुत बह रहा था। मेरे बेटे जीसस क्रिस्टियानो ने मुझे उठाया और मुझे वापस अपने पैरों पर खड़ा किया। मेरी बेटी, जो 10 साल की है और मेरी पत्नी मेरी मदद करने आए। यह एक महीने पहले हुआ था। मेरा सिर घूमने लगा; मैं बेहोश हो गया और गिर पड़ा। डॉक्टर ने मुझे भर्ती होने के लिए कहा।’

दो हर्ट सर्जरी करा चुके कांबली
कांबली का अस्पताल में इलाज जारी है। सचिन के साथ वीडियो वायरल होने के बाद कांबली ने खुलासा किया था कि 2013 में सचिन तेंदुलकर से वित्तीय सहायता प्राप्त कर उन्होंने दो हार्ट सर्जरी करवाई थी। कांबली के नौ साल के अंतरराष्ट्रीय करियर में भारत के लिए 17 टेस्ट और 104 एकदिवसीय मैच शामिल हैं। उन्होंने दो दोहरे शतकों सहित चार टेस्ट शतक बनाए, टेस्ट में लगातार दोहरे शतक लगाने वाले पहले भारतीय बने।

इसे भी पढ़े   घोसी में बीजेपी के लिए प्रचार करेगी स्टार प्रचारकों की फौज,नाम लिस्ट में शामिल

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *