Saturday, December 2, 2023
spot_img
Homeराज्य की खबरेंविराट मैच के बाद अपनी पत्नी से मिलने भागे,इमोशनल होकर लगाया गले

विराट मैच के बाद अपनी पत्नी से मिलने भागे,इमोशनल होकर लगाया गले

नई दिल्ली। वर्ल्ड कप 2023 खत्म हो गया है। ऑस्ट्रेलिया छठी बार वर्ल्ड चैंपियन बन गई है। ये पूरे भारत के लिए इमोशनल मूमेंट है जिनका वर्ल्ड कप जीतने का सपना चकनाचूर हो गया। विराट कोहली मैदान पर ही भावुक हो गए थे जिन्हें फिर उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने संभाला। अब कपल की नई तस्वीरें सामने आई हैं जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं।

कल का दिन भारतीय फैंस के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं था जब टीम इंडिया 6 विकेट से हार गई। टीम इंडिया के खिलाड़ी मैदान पर ही रोने लगे थे जिन्हें देख करोड़ों देशवासियों का दिल टूट गया। इस बीच, कैमरे में एक प्यारा लम्हा भी कैप्चर हो गया जब अपने भावुक पति को बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा चीयर करती नजर आईं।

अब कपल की कुछ और तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं जिनमें उनकी बॉन्डिंग साफ झलक रही है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम से सामने आए एक वीडियो में दिख रहा है कि कैसे किंग कोहली मैदान से सीधा स्टैंड की तरफ बढ़ने लगते हैं जहां उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा अपनी मां के साथ बैठी हुई थी। मैच हारने की वजह से कोहली काफी निराश थे, तब अनुष्का ने उन्हें गले लगाया और उनका हौसला बढ़ाया।

स्टेडियम से साथ साथ निकले थे विरुष्का
बता दें कि अनुष्का एंड टाइम तक स्टेडियम में ही मौजूद थी और फिर अपने पति के साथ ही वहां से गई। सोशल मीडिया पर कपल की कई तस्वीरें सामने आई हैं जिनमें दिख रहा है कि कैसे अनुष्का अपने पति का इंतजार कर रही हैं जबकि क्रिकेटर किसी टीम मेंबर से कुछ कहते नजर आ रहे हैं।

इसे भी पढ़े   वाराणसी परिवहन ने त्योहारों पर किया बड़ा ऐलान
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img