सांप काटने से वृद्धि की मौत
जौनपुर। मीरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी वृद्ध की सर्पदंश से मौत हो गई है। इसी थाना क्षेत्र के 76 वर्षीय राघोराम अपने कच्चे घर के दरवाजे पर बुधवार की देर शाम बैठे थें कि उन्हें सांप ने काट लिया। परिजनों ने उन्हें उपचार के लिए मछलीशहर ले गए जहां से चिकित्सकों ने उपचार के लिए जिला अस्पताल सदर रेफर कर दिया। जिला अस्पताल जाते समय रास्ते में ही वृद्ध की मौत हो गई। मौत की खबर मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया है। लोगों का कहना रहा कि अगर तत्काल उपचार हुआ होता तो शायद जान बच सकती थी। वहीं, लोग यह भी कहते रहे कि होनी को कौन टाल सकता है।