कंगाल पाकिस्तान में क्या है गोल्ड का रेट? खरीदने के लिए ढीली होगी जेब
नई दिल्ली। पाकिस्तान की तंगहाली की कहानी किसी से छिपी नहीं है। दुनिया में शायद ही कोई ऐसा देश होगा,जिसके आगे पाकिस्तान ने कर्ज के लिए झोली न फैलाई हो। खाने-पीने की चीजों के अलावा पेट्रोल-डीजल के दाम वहां आसमान छुए रहते हैं। पाकिस्तान में फिलहाल 224 रुपये (पाक मुद्रा) में एक लीटर पेट्रोल बिक रहा है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि पाकिस्तान में गोल्ड के रेट्स क्या हैं? वहां एक तोला सोना खरीदने के लिए कितने पैसे खर्च करने होते हैं? अगर नहीं तो चलिए आपको बताते हैं। गोल्ड तो वैसे भारत में भी काफी महंगा है। दोनों देश एक दिन के अंतराल पर आजाद हुए थे। लेकिन पाकिस्तान की हालत वक्त के साथ खराब होती चली गई। वहां महंगाई इतनी ज्यादा है कि लोगों का बजट बिगड़ जाता है।
पाकिस्तान में गोल्ड रेट्स?
गोल्ड के रेट्स पाकिस्तान में दो तरीकों से जारी होते हैं। पहला है प्रति ग्राम के मुताबिक और दूसरा तोला के हिसाब से। यही फॉर्मूला चांदी के लिए भी है। लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक,पाकिस्तान में फिलहाल सोने के दाम ऑल टाइम हाई पर हैं। जियो टीवी की रिपोर्ट की मानें तो पाकिस्तान में एक तोला सोने का रेट 1,64,150 रुपये प्रति तोला है। वहां कीमत में प्रति 10 ग्राम 214 रुपये और प्रति तोला 250 रुपये का इजाफा हाल ही में हुआ है।
इस बढ़ोतरी के बाद पाकिस्तान में गोल्ड का रेट 164,159 रुपये प्रति तोला और 10 ग्राम का रेट 1,40,732 हो गया है। पाकिस्तान सर्राफा जेम्स और ज्वैलर्स एसोसिएशन की ओर से ये दाम जारी किए गए हैं। जबकि भारत में गोल्ड के दाम 54,305 प्रति 10 ग्राम और चांदी का रेट 67,365 रुपये प्रति किलो है। इसी से आप फर्क कर सकते हैं कि पड़ोसी देश में सोने के दाम कितने ज्यादा हैं। भारत से तीन गुना दाम पर पाकिस्तान में गोल्ड बिक रहा है। लेकिन ये दाम पाकिस्तान की मुद्रा के हिसाब से है और उसकी वैल्यू भारतीय मुद्रा के सामने बेहद कम है।