प्लेऑफ की रेस से बाहर,क्या कहते हैं समीकरण
नई दिल्ली। पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस आईपीएल 2022 में पांच हार झेल चुकी है। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम टुकड़ों में प्रदर्शन कर रही है और इसी वजह से टीम हारती चली जा रही है। मुंबई इंडियंस टीम के लिए इस सीजन में सबसे ज्यादा परेशानी का सबब गेंदबाजी रही है। पेस बॉलिंग में सिर्फ जसप्रीत बुमराह रन बचाने और विकेट लेने में सफल हुए हैं, लेकिन बाकी गेंदबाजों ने काफी रन लुटाए हैं। खैर ये तो उनकी विफलता की रही, लेकिन हम यहां बात करने वाले हैं कि क्या मुंबई इंडियंस के आईपीएल 2022 के प्लेऑफ में पहुंचने के चांस खत्म हो गए हैं या नहीं?
पांच हार के बाद हर किसी को लग रहा होगा कि मुंबई इंडियंस के आईपीएल के 15वें सीजन के प्लेऑफ में पहुंचने के चांस खत्म हो गए हैं,लेकिन ये सच नहीं है। मुंबई की टीम अभी भी अपने दम पर आईपीएल 2022 के प्लेऑफ में जगह बना सकती है। हालांकि,ये काम मुश्किल जरूर है,लेकिन नामुमकिन नहीं है। मुंबई इंडियंस समेत बाकी टीमों को भी 14-14 लीग मैच खेलने हैं और मुंबई इंडियंस के पास भी ऐसे में अभी 9 मैच बाकी हैं। अगर टीम अपने बाकी बचे सभी 9 लीग मैचों को जीत जाती है तो आसानी से प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी।
इतना ही नहीं,अगर रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम अगर 9 में से 8 मैच भी जीतने में सफल होती है तो भी मुंबई इंडियंस के प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने के चांस हैं। हालांकि, 8 जीत से टीम सीधे क्वालीफाई नहीं करेगी, बल्कि टीम को दूसरी टीमों के नतीजों और खुद के नेट रन रेट पर निर्भर रहना होगा, जो मौजूदा समय में माइनस में चल रहा है। टीम पांच में से पांच हार के साथ 10 टीमों वाली अंकतालिका में सबसे आखिर में है और टीम का नेट रन रेट इस समय -1.072 है। ऐसे में टीम को क्वालीफाई करने के लिए नेट रन रेट में भी सुधार करना होगा।