आपको मिला या नहीं टाटा टेक का शेयर? इस तरह चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस

आपको मिला या नहीं टाटा टेक का शेयर? इस तरह चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। टाटा टेक्नोलॉजी के आईपीओ में अलॉटमेंट आज 28 नवंबर को फाइनल किया जा रहा है। निवेशक आईपीओ के रजिस्ट्रार लिंक इनटाइम इंडिया की वेबसाइट के साथ-साथ BSE की वेबसाइट पर जाकर भी अपना अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं। 3,042.51 करोड़ रुपये का यह आईपीओ 22 से 24 नवंबर के बीच 475-500 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड में सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था।

69.43 गुना हुआ था सब्सक्राइब
टाटा ग्रुप द्वारा 19 से अधिक वर्षों बाद आया यह आईपीओ 69.43 गुना सब्सक्राइब किया गया था। इस आईपीओ में ऑफर हुए 4.5 करोड़ शेयरों के मुकाबले 312.64 करोड़ इक्विटी शेयरों के लिए बोलियां मिलीं। योग्य संस्थागत निवेशकों (QIB) वाला हिस्सा सबसे ज्यादा 203.41 गुना बुक किया गया था।

30 नवंबर को हो सकते हैं लिस्ट
वहीं, गैर-संस्थागत निवेशकों की कैटेगरी को 62.11 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। इसके अलावा खुदरा निवेशकों वाला हिस्सा 16.5 गुना सब्सक्राइब हुआ। कर्मचारियों के हिस्से में 3.7 गुना और अन्य श्रेणी में 29.20 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। टाटा टेक्नोलॉजी के शेयरों को गुरुवार, 30 नवंबर को स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट किया जा सकता है।

बीएसई पर इस तरह चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस

स्टेप 1. BSE की वेबसाइट पर जाएं।

स्टेप 2. ‘इक्विटी’ चुनें और फिर ड्रॉपडाउन से आईपीओ का नाम चुनें।

स्टेप 3. अपना आवेदन नंबर और पैन कार्ड नंबर दर्ज करें।

स्टेप 4. “सर्च” बटन पर क्लिक करें। अब आपको अपना अलॉटमेंट स्टेटस दिख जाएगा।

रजिस्ट्रार की वेबसाइट से इस तरह चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस

स्टेप 1. लिंक इनटाइम की वेबसाइट पर जाएं।

इसे भी पढ़े   मनीष सिसोदिया को झटका,कोर्ट ने जमानत याचिका खारिज की

स्टेप 2. ‘कंपनी सलेक्शन’ पर क्लिक करें और फिर IPO का नाम चुनें।

स्टेप 3. अब अपना पैन, आवेदन संख्या,डीपी/क्लाइंट आईडी या खाता संख्या/IFSC दर्ज करें।

स्टेप 4. अब ‘सर्च’ पर क्लिक करें। अब आपको अपना अलॉटमेंट स्टेटस दिख जाएगा।

जिन निवेशकों को शेयर अलॉट होंगे,उनके खाते में शेयर 29 नवंबर तक क्रेडिट हो जाएंगे।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *