तेलंगाना में किसके सिर सजेगा ताज? विधानसभा की 119 सीटों के लिए मैदान में 2290 प्रत्याशी

तेलंगाना में किसके सिर सजेगा ताज? विधानसभा की 119 सीटों के लिए मैदान में 2290 प्रत्याशी
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के आखिर में तेलंगाना अपने मताधिकार का प्रयोग करेगा। राज्य की 119 सीटों के लिए बीआरएस कांग्रेस और बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।

तेलंगाना में राज्य विधानसभा की 119 सीटों के लिए चुनाव प्रचार खत्म हो गया। 28 नवंबर यानि प्रचार के आखिरी दिन मतदताओं को लुभाने के लिए भाजपा,कांग्रेस और सत्ता पर काबिज बीआरएस ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी।

कितने उम्मीदवार मैदान में
राज्य में मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव समेत 2,290 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। राज्य में 3.26 करोड़ मतदाता हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) विकास राज ने बताया कि चुनाव के लिए 2.50 लाख से अधिक कर्मचारी ड्यूटी में तैनात होंगे। पूरे राज्य में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है। यहां भारत राष्ट्र समिति यानि बीआरएस लगातार तीसरी बार सत्ता पर काबिज होना चाहती है,जबकि कांग्रेस वापसी के लिए जी तोड़ कोशिश कर रही है। तेलंगाना के चुनाव परिणाम पांच राज्यों के साथ 3 दिसंबर को आएंगे।

रोड शो से लेकर ऑटो चलाने तक माननीयों ने खूब किया प्रचार
प्रचार के आखिरी दिन कोशिशों में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ी गई। सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस), कांग्रेस और बीजेपी के शीर्ष नेताओं ने अंतिम दिन राज्य भर में चुनावी रैलियों को संबोधित किया और रोड शो किया। नेता कार्यकर्ता मोटरसाइकिल रैलियां, पदयात्राएं, नुक्कड़ सभाएं, पब्लिक मीटिंग और घर-घर जाकर प्रचार करते दिखे। आखिरी दिन कांग्रेस सांसद राहुल गांधी जुबली हिल्स से प्रत्याशी अजरूद्दीन के साथ ऑटो में घूम प्रचार करते दिखे।

इसे भी पढ़े   जासूसी के आरोप में पकड़ा गया था चीनी सैनिक,भारत में ही शादी की;अब क्यों मांग रहा चीन के लिए वीजा?

चुनावी समर में कौन-कौन?
आगामी चुनाव में बीआरएस प्रमुख और राज्य के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर),उनके पुत्र केटी रामा राव, तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ए. रेवंत रेड्डी और भाजपा के लोकसभा सदस्य बंदी संजय कुमार,डी अरविंद और सोयम बापूराव समेत 2,290 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। केसीआर दो जगहों,कामारेड्डी और गजवेल से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। तो वहीं रेवंत रेड्डी कोडंगल और कामारेड्डी से चुनाव लड़ रहे हैं। भाजपा यहां जेएसपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है। पार्टी ने 111 निर्वाचन क्षेत्रों में उम्मीदवार खड़े किए हैं और बाकी 8 को अभिनेता-राजनेता पवन कल्याण के नेतृत्व वाली सहयोगी जन सेना पार्टी (जेएसपी) के लिए छोड़ा है।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *