शुभमन या यशस्वी?किसे मिलेगा मौका,पहले मैच में ये हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग 11
नई दिल्ली। विदेशी धरती पर टीम इंडिया के युवा खिलाड़ियों का असली टेस्ट होने वाला है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन टी20 मैच खेलने के लिए तैयार है। दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला रविवार, 10 दिसंबर को डरबन में खेला जाएगा। अगले साल जून में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होना है। इस लिहाज से देखें तो भारत के लिए यहां से हर मैच काफी अहम है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ शृंखला में रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को आराम दिया गया है।
शुभमन या यशस्वी,किसे मिलेगा मौका?
कप्तान सूर्यकुमार यादव और टीम मैनेजमेंट के लिए सबसे बड़ी चिंता का सबब ओपनिंग कॉम्बिनेशन को चुनने को लेकर होगा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए सीरीज में यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ ये भूमिका निभा रहे थे, लेकिन साउथ अफ्रीका दौरे पर शुभमन गिल भी टीम में शामिल है। ऋतुराज जिस फॉर्म में चल रहे हैं उसको देखते हुए उन्हें बाहर करना आसान नहीं होगा, वहीं दूसरी तरफ यशस्वी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शृंखला में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था। अब देखना दिलचस्प होगा कि सूर्या किस कॉम्बिनेशन के साथ मैदान पर उतरते हैं।
भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज
दक्षिण अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): रीजा हेंड्रिक्स , ट्रिस्टन स्टब्स, एडेन मार्कराम (कप्तान), डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, डोनोवन फरेरा, मार्को जेनसन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, नंद्रे बर्गर
भारत और दक्षिण अफ्रीका की टी20 टीम
भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, इशान किशन, जितेश शर्मा, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, दीपक चाहर।
साउथ अफ्रीका: एडेन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, नांद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएट्ज़ी (पहला और दूसरा टी20ई), डोनोवन फरेरा, रीज़ा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन (पहला और दूसरा टी20ई), हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर , लुंगी एनगिडी (पहला और दूसरा टी20ई), एंडिले फेहलुकवायो, तबरेज़ शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स और लिजाद विलियम्स