बाथरूम में नहाने गई महिला की गीजर से दम घुटने से मौत
जौनपुर | दिलावरपुर मोहल्ले में रविवार सुबह गैस वाले गीजर युक्त बाथरूम में स्नान करते समय महिला की मौत हो गई। स्वजन गीजर से निकली गैस से दम घुटने को मौत का कारण बता रहे हैं। हालांकि, पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। दिलावरपुर निवासी नगर पंचायत के पूर्व सभासद व भाजपा नेता छोटेलाल जायसवाल की 25 वर्षीय पुत्रवधू शिवानी जायसवाल सुबह नहाने के लिए बाथरूम में गई थीं।
जब काफी देर बाद भी वह बाहर नहीं निकलीं तो स्वजन ने आवाज लगाई। भीतर से कोई जवाब न मिलने पर उन्होंने अनहोनी की आशंका में आनन-फानन दरवाजा तोड़ा तो बाथरूम में शिवानी मरणासन्न पड़ी थीं। गीजर चालू था। परिवार के लोग शिवानी को अस्पताल ले गए, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शिवानी प्रयागराज के बाई का बाग निवासी प्रदीप जायसवाल की पुत्री थीं। उनकी शादी वर्ष 2019 में हुई थी।
तेजी से बढ़ा गैस गीजर का प्रचलन
नहाने के लिए गर्म पानी के लिए लोग गैस गीजर लगवा रहे हैं। बाजार में गैस गीजर आसानी से मिल रहे हैं। इलेक्ट्रोनिक गीजर के मुकाबले इनकी कीमत कम भी होती है, ऐसे में सर्दी में राहत के लिए इसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है। मगर, ये राहत आफत में न बदले, इसके लिए विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। गैस गीजर को चलाने के लिए एलपीजी की जरूरत होती है। एलपीजी से चलने के साथ ही इसमें से खतरनाक गैस निकलती है, जो नुकसान पहुंचा सकती है।
बचाव के उपाय
- गीजर बाथरूम के बाहर ही लगवाएं। यदि अंदर है तो बाथरूम में हवा आने-जाने का प्रबंधक हो।
- गैस गीजर बाथरूम में हो तो कोशिश करें कि बाथरूम में जाने से पहले गीजर से पानी भर लें।
- गैस गीजर को एक बार में पांच मिनट से ज्यादा न चलाएं।
- बाथरूम छोटा होने पर प्रयास करें कि गीजर बाहर लगाएं और पाइप के जरिए पानी अंदर ले जाएं।
- बच्चों में गैस चढ़ने का खतरा बडों की अपेक्षा ज्यादा होता है, ऐसे में उनका विशेष ख्याल रखें।
हादसा हो तो ये करें - बाथरूम में बेहोश हुए व्यक्ति को तुरंत खुली हवा में लेकर जाएं।
- बेहोशी की हालत में पडे़ व्यक्ति को एक करवट लिटाएं।
- बेहोश व्यक्ति को कोई भी तरल पदार्थ न दें।
- एंबुलेंस का प्रबंध कर तत्काल अस्पताल ले जाएं।