भारत में स्पॉट हुआ यामाहा टीमैक्स मैक्सी स्कूटर,लॉन्चिंग के बाद बीएमडब्ल्यू सी400 जीटी को मिलेगी टक्कर

भारत में स्पॉट हुआ यामाहा टीमैक्स मैक्सी स्कूटर,लॉन्चिंग के बाद बीएमडब्ल्यू सी400 जीटी को मिलेगी टक्कर
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। मैक्सी स्कूटर को दोपहिया बाजार में सबसे प्रीमियम सेगमेंट में से एक माना जाता है। हालांकि भारतीय बाज़ार में अभी मैक्सी स्कूटरों का कांसेप्ट आना बाकी है,लेकिन मैक्सी जैसी स्टाइल वाले कई स्कूटरों ने भारतीय दोपहिया बाजार में पकड़ बना ली है। जिसमें सबसे प्रमुख मॉडल सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट, अप्रिलिया एसएक्सआर 125, एसएक्सआर 160, यामाहा एरोक्स 155 हैं। कीवे विएस्टे 300 और बीएमडब्ल्यू सी400 जीटी जैसे अन्य मॉडल मैक्सी स्कूटर के स्टाइल से काफी मिलते जुलते हैं। अगले कुछ महीनों में यामाहा टीमैक्स भी इस सूची में शामिल हो सकता है। अगर यह भारत में लॉन्च होती है तो इसका मुकाबला बीएमडब्ल्यू सी400 जीटी से होगा।

यामाहा टीमैक्स हुई भारत में स्पॉट
यामाहा भारत में अपने मल्टी-सिलेंडर लाइनअप को विस्तार देना चाहती है, जिसके लिए कंपनी इस साल दिसंबर में देश में R3 और MT-03 लॉन्च करेगी। जापानी ब्रांड अगले टीमैक्स के साथ मल्टी-सिलेंडर लाइनअप का विस्तार भी कर सकता है। मैक्सी स्कूटर को हाल ही में भारत में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। जिसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

इंजन
टीमैक्स यामाहा का प्रमुख स्कूटर है, जो 300 सीसी पैरेलल-ट्विन पावरिंग एक्समैक्स के साथ आता है। यह 562cc पैरेलल-ट्विन लिक्विड-कूल्ड DOHC 4-वाल्व इंजन से लैस है, जो 7,500 आरपीएम पर लगभग 47 बीएचपी पॉवर और 5,250 आरपीएम पर 56 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन में 360-डिग्री क्रैंक है और इसे CVT ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

हार्डवेयर
ट्विन-स्पार लेआउट के साथ मोटरसाइकिल स्टाइल के डाई-कास्ट एल्यूमीनियम चेसिस पर आधारित, टीमैक्स 120 मिमी गोल्ड-एनोडाइज्ड अपसाइड डाउन फ्रंट फोर्क्स और 117 मिमी स्विंगआर्म-माउंटेड रियर मोनो-शॉक सस्पेंशन से लैस है। इस स्कूटर में 15-इंच के अलॉय व्हील और आगे और पीछे क्रमशः 120/70 और 160/60 टायर्स लगे हैं।

इसे भी पढ़े   छात्रा को घर ले जाकर शोहदे ने की छेड़खानी: बोला- तुम जब भी शादी करोगी, मंडप में लगा दूंगा आग

भारत में यामाहा टीमैक्स लॉन्च?
यामाहा भारत में टीमैक्स का परीक्षण कर रही है,जिससे पता चलता है कि कंपनी की भारत में टीमैक्स के साथ कुछ योजनाएं हैं। यदि यामाहा हमारे देश में टीमैक्स को लॉन्च करती है तो इसे सीबीयू रूट के जरिए भारत में लाया जाएगा,और इसके साथ ही इसकी कीमत भी प्रीमियम होगी। वर्तमान में,यामाहा ने यूके में टीमैक्स की कीमत £13,807 रखी है जो कि 14.00 लाख भारतीय रुपये के बराबर है। भारत में लॉन्च होने पर इसकी एक्स शोरूम कीमत लगभग 20.00 लाख रुपये होने की संभावना है।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *