तीन दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे योगी,464 करोड़ रुपये की योजनाओं की दी सौगात

तीन दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे योगी,464 करोड़ रुपये की योजनाओं की दी सौगात
ख़बर को शेयर करे

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को गोरखपुर जिले के नौ विधानसभा क्षेत्रों में विकास की सौगात दी। मुख्यमंत्री,शहर से लेकर देहात तक सुदृढ़ सड़कों के संजाल का लोकार्पण किया,तो बाढ़ से निजात के लिए बचाव से जुड़ी कई परियोजनाओं का शिलान्यास किया।

गोरखपुर क्लब में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करीब 464 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का तोहफा दिया। वह 298 करोड़ 81 लाख 72 हजार रुपये से अधिक की लागत वाली 181 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व 164 करोड़ 77 लाख 95 हजार रुपये से होने वाले 27 विकास कार्यों का शिलान्यास किया।

इन विकास कार्यों से सभी नौ विधानसभा क्षेत्रों गोरखपुर शहर, गोरखपुर ग्रामीण, पिपराइच, कैम्पियरगंज, चौरीचौरा, सहजनवां, चिल्लूपार, बांसगांव, खजनी को लाभान्वित किया गया है। सर्वाधिक कार्य सड़क व बाढ़ बचाव को लेकर हैं। साथ ही 2.32 करोड़ रुपये से तरकुलहा देवी मंदिर के सुंदरीकरण कार्य व खजनी आईटीआई में 4.35 करोड़ रुपये की लागत से बनी कार्यशालाओं तथा थ्योरी कक्षों का भी लोकार्पण हुआ।

मुख्यमंत्री के हाथों जिन विकास कार्यों का लोकार्पण हुआ, उनमें गोरखपुर विकास प्राधिकरण की 99, लोक निर्माण विभाग की 42, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग की 24, बाढ़ खंड की पांच, यूपी सिडको की तीन, यूपीपीसीएल, सीएंडडीएस व बाढ़ खंड दो की दो-दो तथा ड्रेनेज खंड व राजकीय निर्माण निगम की एक-एक परियोजना शामिल है।

इसी तरह लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड तीन की 13, बाढ़ खंड दो की सात, ड्रेनेज खंड की छह तथा बाढ़ खंड की एक परियोजना का शिलान्यास हुआ।
सावन के पहले दिन मानसरोवर मंदिर के सुंदरीकरण कार्य का होगा लोकार्पण
सावन के पहले दिन यानी 14 जुलाई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पौराणिक व ऐतिहासिक महत्व वाले मानसरोवर शिव मंदिर और वहीं पर स्थित रामलीला मैदान अंधियारी बाग के जीर्णोद्धार व सुंदरीकरण कार्यों का भी लोकार्पण करेंगे।

इसे भी पढ़े   श्रीलंका ने मचाई वर्ल्ड क्रिकेट में सनसनी,514 रन की लीड लेकर बनाया महारिकॉर्ड

मानसरोवर शिव मंदिर को सजाने-संवारने में 6 करोड रुपए खर्च किए गए हैं। मंदिर परिसर में मल्टीपरपज हॉल, प्रसाधन, 50 लोगों की क्षमता का रैन बसेरा, दो टूरिस्ट शेल्टर, परिसर स्थित सरोवर पर रेड स्टोन रेलिंग, हवन कुंड, रेड स्टोन पाथवे,उद्यान,महिला-पुरुष व दिव्यांगजन के लिए टॉयलेट ब्लॉक, पार्किंग, बाउंड्री वाल का निर्माण, लैंडस्कैपिंग, प्रवेश द्वार, पार्किंग के निर्माण के साथ ही सोलर पैनल तथा विक्टोरिया व गार्डन लाइट लगाए गए हैं।

इसी तरह मानसरोवर शिव मंदिर के पास स्थित रामलीला मैदान (अंधियारीबाग) का जीर्णोद्धार तथा सुंदरीकरण 1. 64 करोड़ रुपए की लागत से कराया गया है। रामलीला के लिए मंच, ग्रीन रूम,बाउंड्रीवाल,टॉयलेट ब्लॉक, उद्यान, दो प्रवेश द्वार बनाने के साथ ही लैंडस्कैपिंग भी कराई गई है। रामलीला मैदान में स्थित डॉ बीआर आंबेडकर की प्रतिमा स्थल का सुंदरीकरण भी कराया गया है।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *