Homeउत्त्तर प्रदेशआज़मगढ़रोडवेज बस से गिरा युवक पहिए के नीचे आया,मौत

रोडवेज बस से गिरा युवक पहिए के नीचे आया,मौत

आजमगढ़। बृहस्पतिवार की सुबह रोडवेज बस से एक युवक अचानक सड़क पर गिर गया और बस के पहिए के नीचे आ जान से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक मऊ जिले का रहने वाला था। घटना के समय वह जौनपुर से वापस घर लौट रहा था। जौनपुर में राह कर वह इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था।

जौनपुर से रोडवेज की एक बस बृहस्पतिवार की सुबह आजमगढ़ के लिए चली। यह बस अभी रानी की सारी कस्बा में पहुंची थी कि स्टेट बैंक के सामने चलती बस से एक युवक नीचे गिर गया और बस के पिछले पहिए के नीचे आ जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान बस में मौजूद उसके साथी संदीप ने अनीश कुमार 20 पुत्र इनरूराम निवासी खैरा नासिर परसुपुर जिला मऊ के रूप में किया। मृतक वीर बहादुर सिंह विश्वविद्यालय जौनपुर से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था। दीपावली की छुट्टी होने पर वह जौनपुर से वापस अपने घर मऊ जा रहा था। सूचना पर पहुंची रानी की सराय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। वहीं दुर्घटना करने वाली बस को भी पुलिस ने अपनी कस्टडी में ले लिया है। बस में मौजूद मृतक के साथी संदीप द्वारा घटना की सूचना उसके परिजनों को दे दी गई है। घटना की सूचना घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

इसे भी पढ़े   AAP बोली- हमारे पार्षदों को पीटा गया, मनोज तिवारी ने कहा-'आप' ने की गुंडागर्दी
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img