नई जीप रैंगलर लॉन्च,67।65 लाख से शुरू कीमत; ADAS के कई फीचर मिले

नई जीप रैंगलर लॉन्च,67।65 लाख से शुरू कीमत; ADAS के कई फीचर मिले
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। जीप ने भारत में 2024 रैंगलर की कीमतों का ऐलान कर दिया है। इसकी शुरुआती कीमत 67।65 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। कंपनी को रैंगलर के लिए 100 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी हैं। इसकी डिलीवरी मिड मई से शुरू होगी। 2024 जीप रैंगलर कुल दो मॉडल- अनलिमिटेड और रुबिकॉन में उपलब्ध होगी। रुबिकॉन मॉडल की कीमत 71।65 लाख रुपये रखी गई है।

नई रैंगलर भी बॉडी-ऑन-फ्रेम चेसिस और फाइव-लिंक सस्पेंशन सिस्टम से लैस है। इसमें चार स्किड प्लेट्स और एल्यूमिनियम क्लोजर्स, जैसे- डोर्स, हिंजेज,बोनट, फेंडर फ्लेयर्स और विंडशील्ड फ्रेम है। रुबिकॉन मॉडल में खास इलेक्ट्रॉनिक फ्रंट स्वे-बार डिस्कनेक्ट फीचर दिया गया है, जिससे गाड़ी को मुश्किल रास्तों पर बेहतर परफॉर्मेंस मिलती है।

डिजाइन की बात करें तो रैंगलर अपने असली बॉक्सी लुक के साथ ही ऑफर की जा रही है। इसमें वही सात-स्लैट ग्रिल, गोल हेडलाइट्स, रिमूवेबल डोर्स, 18-इंच के अलॉय व्हील्स और बड़े व्हील आर्च सहित बहुत कुछ है। लुक्स के मामले में कुछ मामूली कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं ताकि गाड़ी नई नजर आए। कुल मिलाकर, ये क्लासिक रैंगलर ही है लेकिन कुछ नए फीचर्स साथ।

रैंगलर का इंटीरियर काफी प्रीमियम है। डैशबोर्ड को हॉरिजॉन्टल लेआउट दिया गया है, साथ ही सॉफ्ट-टच मटेरियल, एकॉस्टिक फ्रंट ग्लास और 7 माइक्रोफोन के साथ एक्टिव नॉइस कैंसलेशन सिस्टम भी मिलता है। इसके अलावा 12।3 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, दो यूएसबी टाइप सी पोर्ट, 12 वोल्ट का एक्सेसरी आउटलेट जैसे फीचर्स भी हैं।

सेफ्टी के मामले में नई रैंगलर में ADAS है, जिसमें फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग , ऑटो हाई बीम हेडलैंप्स और अडैप्टिव क्रूज़ कंट्रोल शामिल हैं। इसमें पार्कव्यू रियर बैकअप कैमरे के साथ पार्कसेंस फ्रंट और रियर पार्क-असिस्ट सिस्टम भी मिलता है जबकि रूबिकॉन मॉडल में फ्रंट और रियर व्यू के साथ ऑफ-रोड कैमरा है। दोनों मॉडलों में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल दिया गया है।

इसे भी पढ़े   स्वामी प्रसाद के लिए भेजा श्रृंगार का सामान दिमाग की दवा

नई रैंगलर में 2।0-लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन है, जो 268bhp पावर और 400Nm टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है। रैंगलर में पार्ट-टाइम 4X4 सिस्टम, Dana 44 HD फुल-फ्लोट सॉलिड रियर एक्सल और Tru-Lok फ्रंट-एंड रियर-एक्सल लॉकर्स जैसे फीचर्स पहले की तरह ही मिलते हैं।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *