युवक गिरफ्तार,कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद
वाराणसी (जनवार्ता)। लंका पुलिस ने पुरानी गली मालवीय शिक्षा निकेतन स्कूल के पास से एक युवक गौरव विश्वकर्मा निवासी ग्राम सिरसी पोस्ट बिसौरी चन्दौली को गिरफ्तार किया गया। जहाँ स्थानीय पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। जहाँ पुलिस को अभियुक्त के कब्जे से एक मोटरसाइकि टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 चेचिस नं0 MD634BE8XP2N11248 ग्रे रंग की बरामद हुई।