तालाब में डूबने से युवक की मौत
डीडीयू नगर (जनवार्ता)। सकलडीहा कोतवाली के मनियारपुर बभनपुरा गांव में तालाब में डूबकर 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मनियारपुर बभनपुरा गांव निवासी दिलीप राजभर उर्फ बिग्गू बुधवार की शाम सिवान की तरफ गया था। देर रात तक वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। तालाब पर पहुंचे तो वहां उसकी चप्पल उतराया दिखा। इससे लोगों को उसके तालाब में गिरने का अंदेशा हुआ। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दिलीप की मौत से नौ बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया। तहसील प्रशासन ने परिजनों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है।