Homeब्रेकिंग न्यूज़जौनपुर में दिनदहाड़े तड़तड़ाई गोली, युवक की हालत गंभीर

जौनपुर में दिनदहाड़े तड़तड़ाई गोली, युवक की हालत गंभीर

जौनपुर | जौनपुर में लाइनबाजार थाना क्षेत्र के चांदपुर बालू मंडी में किसी काम से मंडी में ही बैठे एक युवक को बाइक सवार बदमाशों ने सोमवार को दिनदहाड़े गोली मार दी। उसे तीन गोली लगी है। आस-पास के लोगों की मदद से जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।

मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के जियनपुर गांव निवासी शैलेश यादव उर्फ लल्लू (25) किसी काम से जौनपुर आया था। दिन में करीब पौने 12 बजे चांदपुर स्थित बालू मंडी में बैठा था। इसी दौरान एक बाइक से पहुंचे बदमाशों ने गोली मार दी। गोली चलने की आवाज सुनकर जब तक लोग पहुंचते तब तक बदमाश फरार हो गए थे और लल्लू वहीं गिरा था। लोगों ने अस्पताल पहुंचाया जहां पता चला कि उसे तीन गोली लगी है। एक बाएं हाथ में, दूसरी सीने में बाएं तरफ और तीसरी गोली कमर के पास लगी है। गोली क्यों मारी गई यह अभी तक पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

इसे भी पढ़े   हाईकोर्ट ने केंद्र व राज्य सरकार से पूछा, क्या सरकारी फंड से मदरसों में धार्मिक शिक्षा दी जा सकती है...?
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img