BSNL के 2 नए प्लान,58 रुपए में रोजाना मिलेगा 2GB Data, Jio, Airtel, Voda की चिंता बढ़ी
नई दिल्ली। BSNL यूजर्स को कंपनी का नया तोहफा दिया जा रहा है। एक बार फिर बीएसएनएल ने अपने यूजर्स का ध्यान रखते हुए नए प्लान बाजार में उतारे हैं। दोनों प्लान्स में मिलने वाले बेनिफिट्स भी अलग हैं और ये डेटा से लेकर कॉलिंग फीचर्स तक के साथ आते हैं। आज हम आपको इन प्लान्स की जानकारी तो देंगे ही, साथ में बताएंगे कि आप भी इन्हें कैसे रिचार्ज करवा सकते हैं-
अगर आप ये प्लान खरीदते हैं तो आपको रोजाना 2 जीबी डेटा मिलने वाला है। बता दें, इस प्लान की वैलिडिटी एक हफ्ते के लिए आती है। एक बार डेटा खत्म होने के बाद इसकी स्पीड कम हो जाएगी, लेकिन 2 जीबी सुपरफास्ट इंटरनेट आपको मिलने वाला है। इन प्लान्स का बेनिफिट हासिल करने के लिए आपके पास एक्टिव प्लान होना चाहिए। इसे करवाने के बाद आपको एडिशनल डेटा मिलना स्टार्ट हो जाएगा।
BSNL का ये प्लान भी काफी ट्रेंड में है और इसे कंपनी ने हाल ही में लॉन्च किया है। इसमें मिलने वाले बेनिफिट्स की बात करें तो एक वैलिडिटी भी एक हफ्ते के लिए आती है। ये अनलिमिटेड कॉलिंग बेनिफिट भी ऑफर करती है। इसके साथ ही रोजाना आपको 1 जीबी डेटा दिया जाता है। अगर आप ये प्लान खरीदते हैं तो भी आपको एक हफ्ते की ही वैलिडिटी मिलती है। आपके लिए ये भी काफी अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है।
4G पर BSNL का प्लान-BSNL की तरफ से 4जी पर काम किया जा रहा है। पंजाब और हरियाणा के लिए कंपनी ने टाटा के साथ मिलकर नेटवर्क लॉन्च करने का रोडमैप तैयार कर लिया है। बहुत जल्द नया प्लान लाया जा सकता है। यही वजह है कि अब बीएसएनएल यूजर्स को सुपरफास्ट इंटरनेट मिलने वाला है। इसके साथ ही बीएसएनएल वाईफाई नेटवर्क पर भी काफी तेजी से काम कर रही है। अभी वाईफाई नेटवर्क खरीदने पर आपको फ्री इंस्टॉलेशन का ऑफर भी दिया जा रहा है।