20 पैसे शेयर ने बनाया करोड़पति,एक लाख हुए 1.45 करोड़

20 पैसे शेयर ने बनाया करोड़पति,एक लाख हुए 1.45 करोड़
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। पिछले एक महीने में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 4245 अंक लुढ़क चुका है। 20 अप्रैल 2022 को यह 57037 के स्तर पर बंद हुआ था और 19 मई 2022 को 52792 के स्तर पर। ऐसे में निवेशकों बड़े-बड़े स्टॉक्स ने बड़ा झटका दिया है, लेकिन आज हम 10 रुपये से कम ऐसे 3 स्टॉक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अपने निवेशकों का पैसा इस अवधि में ढाई गुने से अधिक कर दिए हैं।

एक महीने में बड़ा रिटर्न देने वाले ये तीन छोटे स्टॉक्स
ऐसे स्टॉक्स में पहला नाम है Impex Ferro Tech का। इस शेयर ने पिछले एक महीने में153.33 फीसद का रिटर्न दिया हैञ एक महीने पहले इंपेक्स का एक शेयर 3 रुपये से 7.60 रुपये 60 पर पहुंच गया है। यानी एक महीने पहले जिस किसी ने इसमें एक लाख रुपये लगाए होंगे, उसका एक लाख अब 2 लाख 53000 रुपये हो गया होगा। अगर इस स्टॉक के शेयर प्राइस हिस्ट्री को देखें तो एनएसई पर इसने एक हफ्ते में ही 25.62 फीसद का रिटर्न दे दिया है। जबकि एक साल में यह अपने निवेशकों का एक लाख रुपया 8 लाख में बदल दिया है। इस दौरान इसने 700 फीसद का रिटर्न दिया है। तीन साल में इस स्टॉक ने 1800 फीसद का रिटर्न दिया है।

छप्परफाड़ मुनाफा देने में Zenith Birla का भी नाम
छप्परफाड़ मुनाफा देने में Zenith Birla का भी नाम है। एक महीने में ही Zenith Birla के शेयर 2.50 रुपये से 6.05 रुपये पर पहुंच गए। इस दौरान इसने 142 फीसद का रिटर्न दिया है। अगर Zenith Birla के प्राइस हिस्ट्री की बात करें तो यह स्टॉक एक हफ्ते में 24.74 फीसद रिटर्न दिया है और 3 साल में इसने अपने निवेशकों का एक लाख रुपये को 11 लाख बना दिया है। जबकि, पिछले एक साल में यह स्टॉक 476.19% उछला है। इसका 52 हफ्ते का हाई 6.05 रुपये और लो 80 पैसे है।

इसे भी पढ़े   ट्रंप की वापसी और दो द‍िन की तेजी के बाद शेयर बाजार फ‍िर धड़ाम, अब क्‍यों टूट रहा मार्केट?

एक लाख अब एक करोड़ 45 लाख बन गएमल्टीबैगर पेनी स्टॉक की लिस्ट में Raj Rayon का भी नाम है। राज रेयॉन के शेयर पिछले एक महीने में 141.67 फीसद उछल कर 3.00 रुपये से 7.25 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले 5 साल में यह स्टॉक जहां 3525 फीसद उछाल तो वहीं तीन साल में इसने 14400 पर्सेंट की बड़ी छलांग लगाई है। यानी 3 साल पहले अगर किसी निवेशक ने इसमें एक लाख रुपये लगाए होंगे तो उसका एक लाख अब एक करोड़ 45 लाख बन गए होंगे। पांच साल पहले यह शेयर एनएसई केवल 20 पैसे का था। यहीं नहीं एक साल पहले भी जिस किसी ने इस स्टॉक में एक लाख रुपये लगाए होंगे,उसका एक लाख 29 लाख में बदल गया होगा, क्येंकि इस अवधि में इसने 2800 पर्सेंट का छप्परफाड़ रिटर्न दिया है।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *