22 वर्षीय बीमार विवाहिता की इलाज के दौरान मौत
मिर्जापुर। मड़िहान मिर्जापुर संतनगर थाना क्षेत्र के बभनी थपनवा निवासी नैना सोनी उम्र 22 वर्ष पत्नी कमलेश लगातार कई दिनों से बीमारी के कहर से जूझ रही थी। जिनका इलाज किसी निजी अस्पताल में चल रहा था।आज शुक्रवार के सुबह इलाज के दौरान दम तोड दिया। परिजनों में कोहराम मच गया। मृतका के माईका पक्ष मौके पर मौजूद थे। सूचना पर पहुंचे संतनगर थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि पंचनामा की कार्रवाई मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार लालचंद के मौजूदगी में माईका पक्ष की बयान को देखते हुए किया जायेगा।