50 हजार के इनामी खगेश उर्फ़ राहुल बाबा को STF ने प्रयागराज से गिरफ्तार किया
प्रयागराज | काफी समय से फरार चल रहे 50 हजार के इनामी खगेश उर्फ राहुल उर्फ बाबा को स्पेशल टास्क फोर्स एसटीएफ ने प्रयागराज में गिरफ्तार किया। तलाशी में उसके कब्जे से तमंचा, कारतूस और बुलेट बाइक बरामद हुई है। एसटीफ उससे पूछताछ कर रही है।
एसटीएफ के मुताबिक खगेश पांडेय प्रयागराज के यमुनापार इलाके के औद्योगिक थाना क्षेत्र के छरीबना गांव का रहने वाला है। खगेश ने अगस्त 2020 में छरीबना निवासी प्रमोद पांडेय से रंगदारी मांगी थी। रुपये न मिलने पर धमकी दी थी। इसके बाद मई 2021 में तरुण पांडेय पर फायरिंग की थी। घटना के वह फरार हो गया और गिरफ्तारी नहीं हुई। तब उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
एसटीएफ ने बताया कि खगेश उर्फ राहुल उर्फ बाबा के खिलाफ नैनी और औद्योगिक क्षेत्र थाने में 27 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
प्रयागराज शहर के राजापुर इलाके में रहने वाली एक महिला के घर में घुसकर लूटपाट और उसकी नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। पीड़िता की तहरीर पर कैंट पुलिस ने मकान मालिक सहित कई अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
महिला का शौहर मुंबई में प्राइवेट नौकरी करता है। महिला अपने बच्चों के साथ किराए का कमरा लेकर रहती है। उसका आरोप है सोमवार को जब वह कचहरी गई थी, तभी उसके कमरे में कुछ लोग घुस गए। तोडफ़ोड़ करते हुए जेवरात लूट लिए और बेटी से छेड़खानी की। महिला जब घर पहुंची तो बेटी ने पूरी घटना बताई। तब पीड़िता ने थाने पहुँचकर शिकायत दी, जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा कायम किया।