पूर्व मंत्री मुख़्तार नकवी ने पढ़ा मुस्लिमों का मन 

ख़बर को शेयर करे

मुजफ्फरनगर | मुजफ्फरनगर के खतौली उप चुनाव के लिए भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है। मुस्लिम मतदाताओं के बीच पहुंचकर केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाएं गिनाई जा रही है। केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान के बाद शनिवार को पूर्व मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी मुस्लिम समाज के लोगों से मिलने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने चुनाव पर चर्चा की और सरकार की योजनाओं को गिनाया।

योजनाएं बनाते समय नहीं किया जाता भेदभाव

सराय रसूलपुर में भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने अल्पसंख्यक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की केंद्र व प्रदेश सरकार बिना किसी भेदभाव के साथ सर्व समाज के हितों के लिए कार्य कर रही हैl केंद्र व प्रदेश की सरकारे योजनाएं बनाते समय यह नहीं देखते कि किस क्षेत्र के व्यक्ति ने वोट दिया है किस क्षेत्र के व्यक्ति ने नहीं दिया है, किस धर्म के व्यक्ति ने वोट दिया है किसने नहीं दिया हैl

अल्पसंख्यक समुदाय के लिए भी भाजपा सरकार ने काफी योजना चलाई हैl भाजपा सरकार अल्पसंख्यक समुदाय के विकास के लिए गंभीरता से योजना बनाकर कार्य कर रही हैl अल्पसंख्यक समुदाय का हित भाजपा में सुरक्षित है उन्होंने भाजपा प्रत्याशी राजकुमारी सैनी को बड़े अंतर से विजय दिलाने की अपील की।

उन्होंने कहा कि खतौली विधानसभा में मुस्लिम समाज के सबसे अधिक वोट हैं। सपा-रालोद-आसपा गठबंधन के अलावा भाजपा भी मुस्लिम मतदाताओं को रिझाने में कोई कोर कसर बाकी नहीं रख रही है।

यही वजह है कि शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान और कौशल विकास राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल मुस्लिमों के बीच पहुंचे। आज पूर्व मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी खतौली के सराय रसूलपुर, चित्तौड़ा और काटका गांव में जनसंपर्क कर मुस्लिमों के मन की बात जानने पहुंचे हैं।

इसे भी पढ़े   प्रार्थना में खड़े टीचर की मौत,डॉक्टर ने कहा-हार्ट अटैक आया,उम्र सिर्फ 25 साल

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी शनिवार को खानपुर, जंधेंडी और भैंसी गांव में लोगों के बीच पहुंचे। भैंसी के निकट विद्यालय में आयोजित सभा में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि भाजपा के एजेंडे में बिजली पानी सड़क शिक्षा स्वास्थ्य सुरक्षा है, हमने इस पर बेहतर काम किया है। बीजेपी की सरकार आने पर कश्मीर से धारा 370 हटाई गई। लोकसभा में पहले कांग्रेस की सरकार में बड़े घोटाले थे, कांग्रेस के नेता बड़े संवैधानिक पदों पर बैठे लोग और उनके मंत्री जेल यात्रा पर निकल जाते थे जब से केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनी है कोई भी भ्रष्टाचार का मामला प्रकाश में नहीं है देश की व्यवस्था पारदर्शी चल रही है प्रदेश सरकार में जनता के मुद्दे प्रभावी हैं, हमारी कोई कमी रही होगी।

मुजफ्फरनगर में जिन सीटों पर चुनाव हारे हैं वह हारे हुए प्रत्याशी भी जनता के बीच जाकर उनकी सेवा में लगे हैं जो भाईचारा काम करने की बात कर रहे हैं उन्हें जनता के बीच जवाब देना पड़ेगा सपा सरकार ने पूरे प्रदेश को दंगा प्रदेश बना दिया था अपराध चरम पर था मगर आज की स्थिति बदल गई है लोग अपने घरों में आराम से सोते हैं उनका चौकीदारा सरकार कर रही है।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *