500 रुपये चुराने पर की थी मासूम की हत्या, इस्माइल हत्याकांड में खुलासा

 500 रुपये चुराने पर की थी मासूम की हत्या, इस्माइल हत्याकांड में खुलासा
ख़बर को शेयर करे

वाराणसी | मासूम इस्माइल व उसके दोस्तों ने पांच सौ रुपये चुरा लिए थे। इसी को लेकर आरोपित उनसे रंजिश रखने लगा और मौका पाकर मासूम की मुंह दबा कर हत्या कर दी थी। जैतपुरा पुलिस ने आरोपित शाहिद जमाल को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया। उधर, बच्चे के मोहल्ले में मातम पसरा रहा। लोगों की जुबान पर यही बात थी कि आखिर बच्चे ने उसका क्या बिगाड़ा था।

जैतपुरा थाना प्रभारी मथुरा राय के मुताबिक आरोपित शाहिद जमाल सलारपुरा बड़ी बाजार का मूल निवासी था और अपने चाचा नुरुल हक के घर चाय वाली गली नक्खीघाट में रहता था। पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि मेरी बुनकर मार्केट में सेंट्रल बैंक के बगल में जनरल स्टोर की दुकान है। दुकान पर सिर्फ मैं बैठता था। साढ़े चार साल का इस्माइल व उसके दोस्त मेरे पांच सौ रुपये चुरा लिए थे। इससे उसकी उनसे दुश्मनी थी। जब भी मैं उसके मुहल्ले में जाता था तो वे हमको मारते थे। इसलिए हमने सोच लिया था कि अब ये लोग उसकी दुकान की ओर आएंगे तो मैं भी उनको मारूंगा।

इस बीच 28 जनवरी की रात करीब साढ़े नौ बजे अपने सलारपुरा वाले घर से खाने का डिब्बा लेकर नक्खीघाट के लिए निकला और जैसे ही दोषीपुरा मैदान में किराना की दुकान के पास आया तो इस्माइल अपने चाचा के लड़के के साथ दिखाई दिया। मैने उसे बुलाया और फुसलाकर चार रुपये दिए और अपने साथ दुकान पर ले आया। दुकान का ताला खोलकर उसे लेकर अंदर चला गया।

इसे भी पढ़े   लिव इन पार्टनर ने की मारपीट,प्राइवेट पार्ट में डाली मिर्च,युवती का आरोप

मासूम के चिल्लाने पर उसने तीन – चार थप्पड़ मारे। इस पर वह और चिल्लाने लगा तो मैने उसका मुंह प्लास्टिक की बोरी से दबा दिया। जब उसकी मौत हो गई तो उसी बोरी में भरकर उसके ऊपर एक बोरा व पेटी रख दिया। इसके बाद मैं शटर का ताला बंद कर चला गया। दूसरे दिन 29 जनवरी की सुबह करीब साढ़े सात बजे दुकान पहुंचा और बच्चे के शव को उसी बोरी में रखकर थर्माकोल के डिब्बे में डाल दिया।

डिब्बे को अपने सिर पर ले जाकर काजीपुरा स्थित छवि महल टाकीज के पीछे वाले गेट के पास कूड़े के स्थान पर रख दिया। इसके बाद वहीं से दूसरी गली से होते हुए अपने घर नक्खीघाट चला गया। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने पर उसे बच्चे को अपने साथ ले जाते देखा गया था। इस आधार पर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *