टैक्सी ड्राइवर को मारी गोली:बदमाशों ने दिल्ली से हरिद्वार के लिए की थी बुकिंग

टैक्सी ड्राइवर को मारी गोली:बदमाशों ने दिल्ली से हरिद्वार के लिए की थी बुकिंग

सहारनपुर। सहारनपुर में चार लड़कों ने एक टैक्सी ड्राइवर के पैर में गोली मार दी। घटना रुड़की की बताई जा रही है। बदमाश ड्राइवर को जख्मी हालत में सहारनपुर के सरसावा इलाके में फेंक गए। गाड़ी बंद होने के कारण टैक्सी ड्राइवर की जान बची है। कुछ राहगीरों ने गाड़ी में लहूलुहान शख्स के होने की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने घायल ड्राइवर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। ड्राइवर दिल्ली का रहने वाला है।

rajeshswari

बदमाशों ने दिल्ली से की थी टैक्सी
टैक्सी ड्राइवर राजू गुप्ता (30) की अर्टिगा गाड़ी 4 बदमाशों ने हरिद्वार जाने के लिए बुक की थी। देर रात को जब ड्राइवर रुड़की के पास पहुंचा। ड्राइवर गाड़ी साइड में रोककर पेशाब करने के लिए उतरा था। तभी टैक्सी में सवार चार बदमाशों ने उसे पीछे से पकड़ लिया।

मुंह पर कपड़ा बांध दिया। ड्राइवर विरोध करने लगा। बदमाशों ने ड्राइवर के पैर पर गोली मार दी। इससे वो घायल हो गया। बदमाश ड्राइवर को गाड़ी में डालकर सहारनपुर के रास्ते हरियाणा जा रहे थे। तभी उनकी गाड़ी बंद हो गई। बदमाश गाड़ी और ड्राइवर को छोड़कर फरार हो गए।

गाड़ी बंद होने से बची जान
ड्राइवर राजू का कहना है कि वो उन लड़कों को नहीं जानता था। वो लोग उसे गाड़ी में डालकर 50 किलोमीटर तक लेकर आए। बदमाशों ने उसे मुंह पर कपड़ा बांधकर डिग्गी में डाल रखा था। लेकिन जब गाड़ी थाना सरसावा की गांव सुआ खेड़ी के पास बंद हो गई तो बदमाशों ने उसे गाड़ी से बाहर निकाल कर सड़क किनारे फेंक दिया। काफी देर तक बदमाश गाड़ी चलाने का प्रयास करते रहे लेकिन गाड़ी स्टार्ट नहीं हुई। बदमाश गाड़ी भी छोड़ कर फरार हो गए।

इसे भी पढ़े   CM कौन पर खत्म होगा सस्पेंस? BJP ने 3 राज्यों के लिए पर्यवेक्षकों के नाम का किया ऐलान,इनका नाम शामिल

राहगीरों की सूचना पर थाना सरसावा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने घायल चालक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने चालक के परिजनों को दिल्ली में सूचना दे दी है।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *