गोरखपुर में किन्नर पर हुए जानलेवा हमले में पुलिस का खुलासा

गोरखपुर में किन्नर पर हुए जानलेवा हमले में पुलिस का खुलासा
ख़बर को शेयर करे

गोरखपुर। यूपी के गोरखपुर में किन्‍नर पर जानलेवा हमले के मामले में तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पीड़ित की ओर से हत्‍या के प्रयास का नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया था। इसमें पुलिस ने एक किन्‍नर को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था जबकि तीन अन्‍य आरोपियों को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया इनके अलावा दो आरोपी अब भी पुलिस की पकड़ से फरार है जिनकी तलाश की जा रही है। पुलिस के मुताबिक एरिया बंटवारे के विवाद में किन्‍नर पर जानलेवा हमला किया गया था। इस घटना के बाद किन्‍नरों ने सड़क से लेकर थाना परिसर तक तीन दिनों तक खूब हंगामा किया।

गोरखपुर के एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने प‍ुलिस लाइंस के व्‍हाइट हाउस सभागार में गुरुवार को घटना का खुलासा किया। उन्‍होंने बताया कि किन्‍नर पर जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान गोरखपुर के सहजनवा थानाक्षेत्र के सुरदही के रहने वाले रणविजय यादव, केशवपुर के दुर्गेश मद्धेशिया और संतकबीरनगर जिले के कोतवाली खलीलाबाद के बड़ी सुरौली के रहने वाले रवि यादव के रूप में हुई है। इनके पास से घटना में प्रयुक्‍त तमंचा और कारतूस के साथ लाल-काले रंग की पल्‍सर बाइक बरामद की गई है। इस मामले में एक आरोपी किन्‍नर प्रिया को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

लौटते वक्त बाइक सवार हमलावरों ने मारी गोली
दरअसल रविवार 19 मार्च को गोरखपुर के सहजनवां के भीमापार के रहने वाले तान्‍या किन्‍नर को दोपहर 12 बजे बाइक सवार बदमाशों ने उस समय गोली मार दी थी,जब वो बधाई लेकर वापस लौट रही थी। गोली उसकी पीठ में लगी थी। घटना के बाद मौके पर पहुंचे आलाधिकारियों ने उसे अस्पताल में इलाज के लिए भेजा, जिसके बाद मामले की जांच पड़ताल शुरू की गई।

इसे भी पढ़े   यूपी में 11 आइपीएस अधिकारियों का तबादला, हटाए गए जौनपुर के एसपी अजय साहनी

हमले से पहले की गई थी रेकी
पुलिस के मुताबिक एरिया विवाद को लेकर तान्‍या किन्‍नर और रामकरन भारती उर्फ प्रिया किन्‍नर के बीच विवाद चल रहा था। छह महीने पहले इस बात को लेकर दोनों में काफी विवाद भी हुआ था। इसी वजह से प्रिया किन्‍नर काफी नाराज बताई जा रही थी। उसने अपने गुरु किरण किन्‍न्‍र से अनुमति के बाद पुरुष मित्र (‍कथित पति) रणविजय यादव और तान्‍या किन्‍नर के पूर्व ड्राइवर दुर्गेश मद्धेशिया,उसके दोस्‍त ट्रेन में चना बेचने वाले रवि यादव, रणविजय के दोस्‍त अतुल दुबे,संगम और सोनू ने मिलकर घटना को अंजाम दिया था.. घटना को अंजाम देने के लिए रेकी भी की गई।

घटना के समय दुर्गेश बाइक चला रहा था, जबकि रणविजय पीछे बैठा हुआ था। रणविजय ने ही जान से मारने की नीयत से तान्‍या किन्‍नर पर गोली चलाई थी। दूसरी बाइक पर अतुल दुबे व संगम और तीसरी बाइक पर सोनू और रवि यादव सवार थे। आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 307, 120 बी और आर्म्‍स एक्‍ट के तहत मुकदमा दर्ज कर न्‍यायालय में पेश किया गया। जहां से उन्‍हें जेल भेज दिया गया है। फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *