क्या रहमान ने फिल्म पर तंज कसा? मस्जिद में हिंदू की शादी का वीडियो Retweet कर लिखा-Bravo

क्या रहमान ने फिल्म पर तंज कसा? मस्जिद में हिंदू की शादी का वीडियो Retweet कर लिखा-Bravo
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। लव जिहाद और इंटरनेशनल इस्लामिक टेरर की एक अनसुनी दास्तान बताने वाली द केरल स्टोरी रिलीज हो चुकी है। फिल्म मेकिंग के दौरान से ही चर्चा में रही है। शूटिंग के दौरान क्रू पर हमले किए गए। मेकर्स का दावा यह भी है कि एक तबका द केरल स्टोर को रिलीज नहीं होने देना चाहता था। द केरल स्टोरी पर जबरदस्त राजनीतिक विवाद भी देखने को मिला। कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों ने फिल्म में दिखाई गई कहानी को कोरा झूठ करार दिया और दावा किया कि केरल में इस तरह की चीजें नहीं हैं। इस बीच एआर रहमान का भी एक ट्वीट वायरल हो रहा है।

एआर रहमान ने फिल्म का नाम तो नहीं बताया मगर रिलीज के दिन ये ट्वीट को फिल्म से जोड़कर देखा जा रहा है। असल में रहमान ने एक वीडियो रीट्वीट कर लिखा- इंसानियत के लिए प्यार बिना किसी शर्त के होता है और ये सुकून भी देता है। रहमान ने जो रीट्वीट किया उसमें एक वीडियो है। इसे एक तरह से द केरल स्टोरी पर तंज माना जा रहा है। असल में यूजर ने जिस वीडियो को साझा किया था उसके कैप्शन में लिखा था- ये है एक और #theKerala Story। वीडियो एक मस्जिद का बताया जा रहा है जहां हिंदू शादी हो रही है।

यूजर के इसी वीडियो को रहमान ने फिर से साझा करते हुए लिखा – “Bravo (hands raised in air celebrating joy emoji) love for humanity has to be unconditional and healing। अब रहमान रीट्वीट के बहाने तंज कस रहे हैं या कुछ और, यह दावे से तो नहीं कहा जा सकता। मगर फिलहाल जिस तरह की बहस है- स्वाभाविक रूप से इंटरनेट पर लोग इसे फिल्म के साथ जोड़कर देख रहे हैं। रहमान की पोस्ट पर आई प्रतिक्रियाओं को देखें तो कुछ लोग इसे फिल्म पर संगीतकार की राय भी मान कर चल रहे हैं। बावजूद कि जिस तरह यूजर सोच रहे हैं,रहमान की राय उससे अलग हो सकती है।

इसे भी पढ़े   BHU मेस में खराब खाने का मामला गरमाया, कड़ाके की ठंड में दूसरे दिन भी छात्राओं ने किया प्रदर्शन

क्या है ‘द केरल स्टोरी’ की कहानी?
फिल्म की कहानी में टेरर मॉड्यूल को दिखाया गया है। इसमें दिखाया गया है कि कैसे कुछ कट्टरपंथी केरल में गैरमुस्लिम लड़कियों को निशाना बनाते हैं, उनका ब्रेनवॉश करते हैं और उन्हें आतंकी गतिविधियों के लिए इस्तेमाल करते हैं। कैसे लड़कियों को ISIS के कैंपों में सेक्स स्लेव की तरह भेज दिया जाता है। मेकर्स का दावा है कि फिल्म में तीन लड़कियों की सच्ची कहानी दिखाई गई है। फिल्म का निर्देशन सुदीप्तो सेन ने किया है। जबकि अदा शर्मा ने मुख्य भूमिका निभाई है। फिल्म रिलीज हो चुकी है।

हालांकि केरल में एक दर्शक वर्ग फिल्म पर बैन लगाने की मांग कर रहा है। फिल्म में शालिनी उन्नीकृष्णन से फातिमा बनने वाली एक नर्सिंग स्टूडेंट की कहानी दिखाई गई है।

लड़कियों के परिवार से निजी तौर पर मिले फिल्म निर्देशक
बताते चलें कि रिपब्लिक से बातचीत के दौरान निर्देशक सुदीप्तो सेन ने कहा कि उन्होंने निजी तौर पर लड़कियों और उनके माता-पिता से मुलाकात की। सभी से उनकी आपबीती सुनी और उसके आधार पर फिल्म की कहानी लिखी गई। इस फिल्म की रिसर्च में उन्हें 7 साल लगे और उसके बाद फिल्म तैयार हुई हुई है। निर्देशक का कहना है कि वो फिल्म के प्रत्येक डायलॉग पर पूरी तरह से कायम हैं और कोई बदलाव नहीं किया गया है।

विरोध के बावजूद जबरदस्त ओपनिंग
फिल्म की एडवांस बुकिंग रिपोर्ट्स बहुत जबरदस्त या रही है। The Kerala Story भारी विरोध के बावजूद रिलीज हुई और बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट के मुताबिक धमाकेदार ओपनिंग मिली है। इसका अंदाजा बॉक्स आफिस पर टिकट बिक्री के आंकड़े से लगाया जा सकता है। पीवीआर, Inox और Cinepolis में रिलीज से पहले ही 32,000 टिकट बिके।

इसे भी पढ़े   पृथ्वी की सतह के 700 किमी गहराई में मिला नया महासागर,सतह के कुल पानी से तीन गुना ज्यादा मौजूद

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *